Aapka Rajasthan

Pratapgarh नीट की परीक्षा के परिणाम में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, प्रदर्शन

 
Pratapgarh नीट की परीक्षा के परिणाम में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, प्रदर्शन 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ देश भर में गत दिनों आयोजित हुई नीट की परीक्षा के परिणाम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया गया है। इसके तहत सोमवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मेडिकल छात्रों के साथ अन्याय का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिला संयोजक विशाल डांगी ने बताया कि परीक्षा की पेपर एग्जामिनेशन मिस मैनेजमेंट के तौर से गुजरा है। कुछ लोगों को फायदा पहुंचाते हुए दिखाई दे रहा हैं।

ऐसे में विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि परीक्षा के परिणाम में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराई जाए। इस दौरान जिला समिति सदस्य कुनाल चौधरी, महाविद्यालय इकाई सह सचिव दीपशिखा, इकाई अध्यक्ष राहुल मीणा, नगर मंत्री अरनोद रोहित राठौड़, नगर मंत्री दलोट वैभव कुमावत, महाविद्यालय छात्रावास प्रमुख विक्रम मीणा, रवि मीणा, प्रीति लबाना, अंजलि लबाना, पूर्णिमा राजपूत, लक्ष्मी बलाई, निलेश सुथार, गोविंद मीणा, राहुल लबाना, दुर्गेश लबाना, गणेश लबाना, युवराजसिंह, कुलदीप, योगेश, निरंजन, योगेश मौजूद रहे।