Aapka Rajasthan

Pratapgarh शहर में पुलिस ने 50 से अधिक दुकानों के बाहर पक्का अतिक्रमण हटाया

 
Pratapgarh शहर में पुलिस ने 50 से अधिक दुकानों के बाहर पक्का अतिक्रमण हटाया

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ शहर के मुख्य बाजार और चौराहे किराए पर लंबे समय से लोगों के द्वारा नगर परिषद से अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही है। कई बार जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में भी नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश दिए हैंए। लेकिन नगर परिषद ने आचार संहिता का हवाला देते हुए अतिक्रमण हटाने पर किसी प्रकार से कोई संज्ञान नहीं लिया। इस पर यातायात पुलिस के जवानों ने स्वयं अपने स्तर पर शहर में अभियान चलाया। इसके तहत दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया गया। यातायात पुलिस का कहना है कि कई लोगों ने सडक़ पर सामान को फैला कर आवागमन को बाधित कर रखा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए शहर के बाजारों में रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

जारी रहेगा अभियान

यातायात पुलिस इंचार्ज ईश्वरलाल ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। यातायात पुलिस शहर के चौराहे, तिराहे और बाजारों में जहां भी अवैध रूप से लोगों के द्वारा सामान को प्रसार कर अतिक्रमण किया गया है। उसको हटाकर रास्ते को सुचारू रूप से चालू किया जाएगा। जिससे लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार से कोई परेशानी ना हो। साथ ही लोगों को पाबंद किया जाएगा कि वह भविष्य में किसी प्रकार से कोई अतिक्रमण नहीं करें। जिससे लोगों को कोई परेशानी हो।