Aapka Rajasthan

Pratapgarh में वकीलों का आंदोलन हुआ हिंसक, पूर्व CJI काटजू का फूंका पुतला

 
Pratapgarh में वकीलों का आंदोलन हुआ हिंसक, पूर्व CJI काटजू का फूंका पुतला 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लेकर प्रदेश भर में चल रहे आंदोलन के समर्थन में प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं ने बुधवार को जमकर नारेबाजी की और सरकार से पुरजोर मांग की कि राज्य विधानसभा के चालू सत्र में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को यथावत रखा जाये और तत्काल पारित किया जाये. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बलवंत बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं के खिलाफ बोलने वाले पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू का पुतला फूंका. संरक्षण विधेयक के जरिए सभी अधिवक्ताओं और जजों को भी सुरक्षा मिलेगी।

फिलहाल अधिवक्ता तो ठीक हैं, लेकिन जजों पर हमले भी आम हो गए हैं. ऐसे में प्रोटेक्शन बिल सभी को सुरक्षा प्रदान करेगा। इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपनी बात रखी। वहीं धरियावाड़ में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा धरना व कार्य बहिष्कार का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष छत्रपाल सिंह राणावत के नेतृत्व में लगातार कार्य बहिष्कार के साथ धरना जारी है. सभी अधिवक्ताओं ने रोड शो किया और वादे के मुताबिक सरकार द्वारा अधिवक्ता संरक्षण विधेयक विधानसभा में पेश नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने संरक्षण अधिनियम लागू नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया और आने वाले दिनों में विधानसभा का घेराव करने पर चर्चा की.