Aapka Rajasthan

Pratapgarh में खाद्य विभाग की और से साफ सफाई के दिए निर्देश

 
Pratapgarh में खाद्य विभाग की और से साफ सफाई के दिए निर्देश

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ में आमजन को शुद्ध और सही खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुद्ध आहार मिलावट पर वार विशेष अभियान के तहत विभिन्न होटलों का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जीवराज मीणा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत होटल रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया। वहां किसी भी प्रकार के कीड़े मकोड़े ना हो, सफाई हो। साथ ही काम करने वालों का मेडिकल किया गया हो।

शुद्ध पानी का उपयोग हो रहा हो। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा ने बताया कि आज कुल 6 नमूने गेहूं के लिए। जिसमें आटा सब्जी में काम में लिए जाने वाले ग्रेवी, रिफाइंड, सोयाबीन तेल, टमाटर सॉस, चिली सॉस और दही के नूमने लिए गए। जिन्हें जांच के लिए लैब में भिजवाया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी, डाटा एंट्री ऑपरेटर गोपाल कुमावत, सहायक विक्रम सिंह मीणा मौजूद रहे।