Aapka Rajasthan

Pratapgarh जिले में डीजल टैंकर और बोलेरो की टक्कर से मची चीख-पुकार, टैंकर ड्राइवर मौके से फरार

 
अरनोद में डीजल टैंकर और बोलेरो की टक्कर:टैंकर ड्राइवर मौके से फरार, नाड़ रंडियाझर के पास हुआ हादसा

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क - प्रतापगढ़ में डीजल टैंकर और बोलेरो वाहन में भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बोलेरो में सवार चारों लोग सुरक्षित हैं, जबकि टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। हादसा अरनोद थाना क्षेत्र के गोतमेश्वर सलमागढ़ मार्ग पर नाड़ रंडियाझर के पास रात करीब एक बजे हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमागढ़ की ओर से आ रहा डीजल टैंकर अरनोद की ओर से आ रही बोलेरो से टकरा गया। बोलेरो में खरखरा गांव के चार लोग सवार थे। हादसे में बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डीजल टैंकर सड़क से उतरकर साइड में जा गिरा।

टक्कर के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। अरनोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया तथा दोनों वाहनों को सड़क किनारे से हटवाया।