Pratapgarh तालाबों में अवैध जल दोहन जोरों पर, जल संकट की आशंका
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ इन दिनों जिले में तालाबों का अवैध दोहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। ऐसे में जहां तालाब खाली होते जा रहे हैं। वहीं आगामी गर्मी के मौसम में तालाब खाली होने से जल समस्या होने की आशंका बढ़ गई है। विशेषकर मवेशियों के लिए पानी का संकट गहराने की आशंका बढ़ गई है। वहीं इन दिनों सर्दी के मौसम में प्रवास पर आए कई पक्षियों के अस्तित्व पर भी संकट हो गया है। खाली हो रहे तालाब के कारण पर्यावरणविदें में भी चिंता बढ़ती जा रही है। इसे लेकर पर्यावरणविदें ने तालाब पर हो रहे अवैध दोहन पर रोक की मांग की है।
गौरतलब है कि गत कुछ वर्षों से तालाबों से पानी चोरी काफी बढ़ती जा रही है। जिससे तालाबों में अभी से पानी कम होता जा रहा है। पानी की कमी होने से गर्मी के मौसम में भी ये तालाब खाली हो जाते है। जिससे पानी की समस्या अधिक हो जाती है। जिले में इन तालाबों में अभी सर्दी के मौसम में कई प्रजातियों के प्रवासी पक्षी अपना डेरा डाले हुए हैं। जिससे यहां का वातावरण काफी आकर्षिक कर रहा है। लेकिन कई जगहों पर पानी का अवैध दोहन होने लगा हैं। ऐसे में पानी की कमी होती जा रही है। जिससे यहां से पक्षी भी अब जाने लगे हैं।
गौतमेश्वर तालाब से एक दर्जन मोटरों से हो रहा पानी चोरी
अरनोद. जिले का प्रमुख तीर्थ स्थल गौतमेश्वर महादेव और यहां का प्रमुख तालाब जो वर्ष भर भरा रहता है। यह क्षेत्र का प्रमुख तालाब है और इसमें पानी रहने से नीचे महादेव मंदिर के सामने कुंड में वर्ष भर झरने चलते रहते हैं। वहीं यहां से पानी जंगल में नाले में पानी रहता है। गत वर्षों से पानी चोरी पर लगाम लगाने के बाद यहां वर्षों बाद फिर से कमल खिलने लगे हैं। लेकिन कुछ स्वार्थी तत्वों को यह सब रास नहीं आ रहा है और वह अपने स्वार्थ के लिए तालाब के पानी का रात-दिन दोहन करने में लगे हुए हैं। हालात यह है कि यहां पांच से दस विद्युत मोटरें अवैध कनेक्शन से चल रही है। तालाब का पानी पांच से सात किलोमीटर दूर तक ले जाया जा रहा है। वैसे तो विद्युत निगत की ओर से अवैध कनेक्शन वालों के खिलाफ अभियान चलाते हैं। लेकिन गौतमेश्वर तालाब से खुले आम दिन में चल रही अवैध मोटरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। पूर्व में भी गौतमेश्वर महादेव मठ के महंत के प्रयासों से गत तीन वर्षों से पानी तालाब में रहता है। अब यह खोली हो रहा है। पर्यावरण प्रेमी और ग्रामीणों ने जिला कलक्टर और उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार एवं सरपंच एवं स्थानीय विधायक और राजस्व मंत्री से गौतमेश्वर महादेव तालाब से अवैध जल दोहन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने ऐसे स्वार्थी तत्वों के खिलाफ सत से सत कार्रवाई करने की मांग की है।