Aapka Rajasthan

Pratapgarh के सुखाड़िया स्टेडियम मैदान में लगेगा पटाखा बाजार

 
Pratapgarh के सुखाड़िया स्टेडियम मैदान में लगेगा पटाखा बाजार
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ में जिला प्रशासन की ओर से दीपावली पर पटाखों की दुकानों के लिए अस्थाई लाइसेंस हेतु लॉटरी निकाली गई। यह लॉटरी अतिरिक्त जिला कलेक्टर, नगर परिषद आयुक्त और पटाखा आवेदकों की मौजूदगी में आयोजित की गई, जिसमें 68 दुकानदारों को अस्थाई लाइसेंस प्रदान किए गए। इन दुकानों को सुखाड़िया स्टेडियम मैदान में लगाया गया है।पटाखा एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेश शर्मा ने बताया कि जिन दुकानदारों के नाम लॉटरी में आए, उन्होंने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर नगर परिषद में निर्धारित राशि जमा करवाई। इसके बाद ही उन्हें लाइसेंस जारी किए गए। नगर परिषद आतिशबाजी के बाजार परिसर में साफ-सफाई, बिजली, अग्निशमन वाहन आदि सुविधाएं मुहैया कराएगी, और पुलिस की निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी। शनिवार को टीनशेड की दुकानें लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया, और दिनभर दुकानदार मजदूरों से दुकानों का निर्माण करवाते नजर आए।

68 दुकानदारों की निकली लॉटरी

अमित आहूजा, हितेश, देवीलाल लबाना, भगदत देवड़ा, संजय धोबी, मितेश बारोलिया, भरत धोबी, मुरली मनोहर माहेश्वरी, रोहित मोची, पुनीत जैन, पियुष धोबी, संजय ग्वाला, राजेश, मनोज, हितेश शर्मा, अतुल पालीवाल, राहुल टांक, विनोद जाट, निखिल, निलेश कुमार शर्मा, विरेन्द्र राय, किशोर कुमार, सुनील व्यास, घनश्याम शर्मा, जितेन्द्र बत्रा, जितेन्द्र मीणा, जयत बत्रा, हितेश खत्री, ऋतिक टेलर, गजेन्द्र, ईश्वरसिंह, लक्ष्मी नारायण, महावीर तम्बोली, श्यामलाल खटीक, गोविन्द, सतीश कुमार, गौरव छाबड़ा, कल्याण, अजय बारोलिया, पियुष शर्मा, प्रतीक शर्मा, प्रियाशु पालीवाल, हेमंत सिंह, पंकज धोबी, मनीष साकुनिया, अर्जुन घोवी, राजेश कुमार, प्रध्युमन शर्मा, मनीष ग्वाला, अखिलेश डागरिया, संजय चिप्पड, अब्दुल रसीद मोहम्मद, हेमन्त प्रजापत, श्याम पालीवाल, राहुल पालीवाल, राजेन्द्र कुमार, शाशवत शर्मा, रमेश सिधी, अभिषेक साहू, जितिन साहू, शुभम टांक, नवीन पालीवाल, करण, मुकेश कुमार, राजेन्द्र सिंह।