Aapka Rajasthan

Pratapgarh सरकारी अस्पताल में मिलीं एक्सपायरी दवाएं, तीन नर्सिंग ऑफिसर एपीओ

 
Pratapgarh सरकारी अस्पताल में मिलीं एक्सपायरी दवाएं, तीन नर्सिंग ऑफिसर एपीओ

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, छोटीसादड़ी के जयचंद मोहिल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद कार्रवाई कर विभाग ने तीन नर्सिंग अधिकारी को एपीओ कर दिया गया है। मामला शनिवार का है। जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला की उपचार के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद इसकी शिकायत स्थानीय भाजपा नेता और जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने विभाग के अधिकारियों और उपखंड अधिकारी को सूचित किया। जिसके बाद ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार के निर्देशन में दवाओं की जांच की गई, तो भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाइयां बरामद हुई है। वही इस पूरे मामले में विधायक श्री चंद कृपलानी ने पूरे मामले की जांच करते हुए मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले इस मामले में आवश्यक कार्य करने की भी निर्देश दिए हैं।

जान बचाने वाली दवाइयां भी जानलेवा

बता दें कि वर्तमान में पूरे देश में गर्मी का कहर जारी है और लू की चपेट में आने वाले लोग उल्टी दस्त का शिकार हो रहे हैं। लेकिन सरकार के निर्देश के बावजूद कोई गंभीरता नहीं बरती गई। जांच के दौरान गैस उल्टी दस्त की एक्सपायरी डेट दवाइयां के साथ हृदय रोगियों के लिए जान बचाने में कारगर माने जाने वाली हृदय की गति को नियंत्रित करने वाली दवाइयां भी एक्सपायरी पाई गई है। किसी के साथ जनरल वार्ड में सामान्य उपचार के लिए बहु उपयोगी एडीनरी इंजेक्शन भी मिला जो एक्सपायरी हो चुका था। ऐसे में जो दवाइयां जान बचाने के लिए काम आती है।

तीन नर्सिंग अधिकारियों को किया एपीओ

मामले की जानकारी मिलने के बाद उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा भी चिकित्सालय पहुंचे। पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और इस पूरे प्रकरण में प्रारंभिक तौर पर प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर सुरेश कुमावत सहित तीन लोगों को एपीओ किया गया है और पूरे मामले में जांच की जा रही है।

दोषी के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई- ब्लॉक सीएमएचओ

प्रभारी एवं ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विजय कुमार गर्ग ने बताया कि एक्सपायरी डेट की दवाइयां के उपयोग की जानकारी मिली थी। जिस पर जांच की गई है स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली है। प्रभारी कार्मिक सुरेश कुमावत, श्रवण सिंह, शशि कला डामोर को एपीओ किया गया है और पूरे मामले में जांच की जा रही है। यह दवाइयां जनरल वार्ड तक कैसे पहुंची जो भी दोषी होगा उसका खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।