Pratapgarh में रिमझिम बारिश, नदी-नालों में पानी की आवक
Sep 4, 2024, 17:05 IST
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ जिले में गत दिनों से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान कभी रिमझिम तो कभी धूप निकली। इससे दिनभर मौसम सुहावना बना रहा। वहीं मौसम में कुछ खुलापन भी देखा गया। हालांकि शाम के बाद कई इलाकों में बारिश हुई। जिले में मानसून का दौर पांचवें दिन भी जारी रहा। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि कुछ देर के लिए सूरज ने भी दर्शन दिए। वहीं दोपहर को आसमान बादलों से ढंका रहा। इसके बाद कहीं-कहीं रिमझिम बारिश हुई। वहीं दूसरी ओर गत दिनों से हो रही बारिश के बाद खेतों में भी पानी भराव की समस्या हो गई है। ऐसे में फसल खराबे की चिंता है।
धरियावद धरियावद क्षेत्र में मंगलवार को आसमान में दिनभर बादलों की आवाजाही रही। शाम 5 बजे बाद मध्यम से तेज बरसात का दौर शुरू हुआ। जो रुक-रुक कर जारी रहा। इससे पूर्व सोमवार रात्रि को तेज हवा के साथ तेज बरसात हुई थी। आलोक ऋतु वैधशाला अनुसार बीते चौबीस घंटों में मंगलवार शाम 5 बजे तक नगर में 37 मिमी बारिश दर्ज की गई। इधर जिले के जाखम बांध में पानी की आवक धीरे-धीरे जारी हैं। 31 मीटर भराव क्षमता वाले बांध का जल स्तर मंगलवार दोपहर तक 25.30 जा पहुंचा।
जिले में अब तक बारिश का आंकड़ा
खंड बारिश
प्रतापगढ ़ 1059
अरनोद 904
छोटीसादड़ी 756
धरियावद 622
पीपलखूंट 944
सुहागपुरा 988
दलोट 527