Pratapgarh व्रत के उद्यापन के लिए शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, भक्तों ने व्रत खोला

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ के शिवालयों में शुक्रवार सवेरे से ही बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। मनसा व्रत उद्यापन को लेकर भक्त सुबह भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पहुंचे। जहां उन्होंने दोपहर में चूरमे का भोग लगाया, जो देर शाम तक चलता रहेगा। मान्यता के अनुसार ये व्रत श्रावण सुदी चौथ से कार्तिक सुदी चौथ तक सोलह सोमवार तक किया जाता है। इसके बाद इसका विधि-विधान से उद्यापन हुआ। व्रत चार साल तक सोलह सोमवार किया जाता है। ये व्रत मन की मनोकामना के लिए किया जाता है। इस दौरान महादेव की पूजा अर्चना की जाती है।
व्रत करने वालों ने सुपारी और कच्चे सूत से महादेव बनाकर सोलह सोमवार तक उसकी पूजा अर्चना की। इसके बाद उद्यापन में सवा सेर आटा, सवा सेर गुड़, सवा सेर घी का चूरमा बनाकर महादेव को भोग लगाया गया। इसके बाद चूरमे के चार हिस्से कर एक हिस्सा महादेव, दूसरा हिस्सा नाथ बाबा, तीसरा हिस्सा खेलते हुए बच्चे को और चौथा हिस्सा प्रसाद के तौर पर स्वयं ग्रहण किया। व्रत करने वाले इस दिन चूरमे और दही से ही व्रत खोलते है। नगर के नीलकंठ महादेव मंदिर, रुद्रेश्वर महादेव मंदिर, राजराजेश्वरी महादेव मंदिर आदि शिवालयों पर भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली है।