Aapka Rajasthan

Pratapgarh पीएम सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जैसे-जैसे लाभ मिलना शुरू हुआ लोगों की दिलचस्पी बढ़ी

 
Pratapgarh पीएम सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जैसे-जैसे लाभ मिलना शुरू हुआ लोगों की दिलचस्पी बढ़ी 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ अक्षय ऊर्जा को लेकर जहां विद्युत निगम की ओर से सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की योजना संचालित है। ऐसे में फायदे को देखते हुए उपभोक्ताओं का भी इस योजना के प्रति रुझान बढ़ने लगा है। हालांकि विद्युत निगम की ओर से भी घर की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की योजना के प्रति आमजन का रुझान बढ़ाने के लिए जिले में जागरूकता शिविर लगाए जा रहे है। जिले में अब तक साढ़े सात सौ उपभोक्ताओं ने आवेदन किए है। वहीं इनमें से 160 उपभोक्ताओं के घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जा चुके हैं। अन्य के कार्य चल रहे है।

पीएम सूर्यघर जिला स्तरीय कमेटी का गठन

जिले में योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला कलक्टर को अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक मैनेजर, पार्षद प्रीति सोमानी, शीतल चनाल को सदस्य बनाया गया है। समिति के संयोजक एवीवीएनएल अधीक्षण अभियन्ता आर के अग्रवाल को बनाया गया है। यह समिति प्रत्येक तीन माह में बैठक आयोजित की जाएगी।

मिलती है सब्सिडी

योजना के तहत डिस्कॉम के रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर प्लांट लगाए जा रहे है। जिसमें उपभोक्ताओं को अधिकतम 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। जिससे सोलर प्लांट की लागत काफी कम हो जाती है। योजना की जानकारी के लिए नजदीकी विद्युत कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही इस योजना अथवा विद्युत सप्लाई संबंधी किसी भी समस्या के लिए डिस्कॉम के टोल फ्री नंबर 18001806565 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। विद्युत निगम की ओर से इस योजना कि जानकारी के लिए प्रत्येक माह लगातार जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं।