Aapka Rajasthan

Pratapgarh में अमृता हाट मेले में 12 से 16 फरवरी तक होगा आयोजन

 
Pratapgarh में अमृता हाट मेले में 12 से 16 फरवरी तक होगा आयोजन

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ में महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण और महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी प्रदान करने के लिए 12 फरवरी से 16 फरवरी तक अमृता हाट मेले का आयोजन प्रतापगढ़ के मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में किया जा रहा हैं। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग नेहा माथुर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा इस संबंध में लगभग सभी तैयारियां की जा चुकी है।

मेले को अधिक सफल बनाने के लिए ऑटो रिक्शा के द्वारा शहर में प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है। साथ ही मेले से संबंधित होर्डिंग और पंपलेट वितरण करवाया जा रहा है। मेले हेतु स्वयं सहायता समूह आज शाम में से आना प्रांरभ हो जाएगें। इस बार राज्य के लगभग 16 जिलो के 74 स्वयं सहायता समूह भाग लेगें। जिसमें मुख्यत कोटा डोरिया की साड़ियां, सिक्के की ज्वेलरी, जूट के बैग, गोटा पत्ती की साड़ियां, लाख की चूड़ी व ज्वेलरी, बेडशीट व कुर्तियां समेत कई उत्पाद बिक्री के लिए रखे जाएंगे।