Aapka Rajasthan

Pratapgarh डिवाइडर से टकराकर पलटी एंबुलेंस, चालक सुरक्षित

 
Pratapgarh डिवाइडर से टकराकर पलटी एंबुलेंस, चालक सुरक्षित 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर आज एक एंबुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया, जिसे बाद में मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने मिलकर एंबुलेंस को सीधा करके समाप्त कराया।दरअसल, उदयपुर से मरीज और उनके परिजनों को लेकर आई एंबुलेंस शाम को प्रतापगढ़ पहुंची थी। मरीज और परिजनों को छोड़ने के बाद, जब एंबुलेंस वापस उदयपुर लौट रही थी, तो शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर हायर सेकेंडरी मार्ग स्थित पुलिया पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। एंबुलेंस चालक श्यामलाल ने बताया कि सामने से आ रहे वाहन की तेज हेडलाइट के कारण डिवाइडर दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण हादसा हो गया।

हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से एंबुलेंस को सीधा कर यातायात सुचारू किया। मौके पर मौजूद रितेश बाहेती ने बताया कि इस डिवाइडर पर न तो कोई रिफ्लेक्टर हैं और न ही संकेतक लगे हुए हैं, जिससे यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। पिछले एक महीने में यहां 10 से अधिक हादसे हो चुके हैं। कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों एवं प्रशासन को इस समस्या की जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक न तो डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं, न संकेतक बने हैं, और न ही स्पीड ब्रेकर बनाया गया है। लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से डिवाइडर पर संकेतक, रिफ्लेक्टर और सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।