Aapka Rajasthan

Pratapgarh में सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 जनवरी को होगा, 18 जोड़ों का हुआ पंजीयन

 
Pratapgarh में सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 जनवरी को होगा, 18 जोड़ों का हुआ पंजीयन

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ वशिष्ठ धोबी समाज, सकल पंच की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर वशिष्ठ धोबी समाज का चौथा व पहला नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन दशहरा मैदान के अटल नाट्य महाविद्यालय मैदान में आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए आज जिलाधिकारी को आमंत्रित किया गया था। जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र टांक व जिला प्रवक्ता मुकेश धोबी ने बताया कि वशिष्ठ धोबी समाज की ओर से नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए पंजीयन की तिथि तक 18 जोड़ों का पंजीयन कराया जा चुका है. नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी पिछले तीन माह से लगातार चल रही है।

आपको बता दें कि पूर्व में भी वशिष्ठ धोबी समाज की ओर से शुल्क लेकर तीन सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं। अब आगामी बसंत पंचमी के अवसर पर आगामी चतुर्थ व प्रथम निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। पंजीयन की तिथि तक वशिष्ठ धोबी समाज, सकल पंच द्वारा 18 जोड़ों का पंजीयन कराया जा चुका है। पिछले तीन महीनों से सकल पंच वशिष्ठ धोबी समाज की चार टीमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात राज्यों और आसपास के गांवों में जा रही हैं जहां धोबी समुदाय के लोग रहते हैं। वहां उन्होंने निमंत्रण पत्र देकर सम्मेलन में अपने विवाह योग्य बेटे-बेटियों का पंजीकरण कराने का आह्वान किया है।