Aapka Rajasthan

Pratapgarh भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में कुमावत ने कहा -प्रदेश की कांग्रेस सरकार भ्रष्ट व असंवेदनशील

 
Pratapgarh भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में कुमावत ने कहा -प्रदेश की कांग्रेस सरकार भ्रष्ट व असंवेदनशील 
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक परिणय रिजॉर्ट धरियावाड़ में हुई। जिसमें पार्टी के आदिवासी मोर्चा का आयोजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने जिला बैठक के प्रतिवेदन, संगठन की आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी. आगामी जन आक्रोश यात्रा के लिए गांव, चौपाल, मंडल व विधानसभा व जिला स्तर पर रैलियां कर सरकार के प्रति रोष व्यक्त करने की रणनीति की जानकारी दी। कुमावत ने कांग्रेस की राज्य सरकार को भ्रष्ट और असंवेदनशील करार दिया। भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र चांडालिया ने प्रदेश कार्यसमिति में पारित प्रस्तावों को जिला कार्यकारिणी समिति के समक्ष अनुमोदनार्थ रखा, जिसका किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह झाला ने समर्थन किया और सदन से ध्वनि मत से स्वीकृत किया. प्रधान हाकरी देवी ने पंचायत समिति क्षेत्र के प्रतापगढ़ जिले में भाई-भतीजावाद व सचिवों से अनियमितता व विकास कार्य ठप करने को लेकर राजनीतिक रंजिश का आरोप लगाया. रमेश चंद्र मीणा ने प्रतापगढ़ जिले में डब्ल्यूबीएम सड़कों में भ्रष्टाचार की विस्तृत जानकारी दी। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया। जिला परिषद प्रतिपक्ष नेता हेमंत मीणा ने कहा कि प्रतापगढ़ जिले में विगत 4 वर्षों में विकास कार्य अवरूद्ध रहे. क्षेत्र का विकास नहीं हुआ, कांग्रेस विधायक व मंत्रियों ने हजारों गुना विकास किया है।

पार्टी के जिला मंत्री धर्मवीर मीणा ने राजस्थान में आदिवासी समुदाय और महिलाओं पर अत्याचार के बढ़ते अपराध का जिक्र करते हुए इस सरकार को विफल करार दिया. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसपाल गुर्जर ने युवा शक्ति से आह्वान किया कि संगठन की आगामी कार्य योजनाओं में तन मन धन से जुड़कर संगठन को सहयोग करें. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश शर्मा, जिला महासचिव गजेंद्र चंदलिया, प्रदीप उपाध्याय, डॉ. नारायणलाल निनामा, विधायक ललित ओस्तवाल, जिला परिषद नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा, पूर्व अध्यक्ष लच्छीराम निनामा, खेत सिंह मीणा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह झाला, अध्यक्ष हकरी देवी विशिष्ट अतिथि थीं। मीणा, रमेशचंद्र मीणा, धरियावाद विधानसभा विस्तार जोरावरसिंह रैकी, वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा, शिवलाल साहू, जसपाल गुर्जर का विशेष आतिथ्य सत्कार किया गया। इधर धरियावाड़ भाजपा नगर कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष बाबूलाल विजयवर्गीय, प्रधान हकरीदेवी मीणा, विस्तारक जोरावरसिंह रैकी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश शर्मा, मंडल प्रभारी प्रेमलाल मीणा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह झाला ने की. बैठक में दिसंबर माह में कांग्रेस सरकार की विफलता को लेकर जन आक्रोश रैली की रूपरेखा तैयार की गई. कार्यसमिति ने कांग्रेस सरकार की विफलता, किसानों को समय पर बिजली उपलब्ध नहीं कराने, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महिलाओं पर अत्याचार पर राज्य एवं जिला कार्यसमिति द्वारा लिये गये प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की. मीडिया प्रभारी राकेश वीरवाल ने बताया कि मौके पर बंटी शर्मा, सूर्यप्रकाश बोहरा, प्रकाश दोषी, हेमंत सोनी, महिला अध्यक्ष रेखा चौधरी, हरगोविंद चौधरी, नितेश टेलर, लोकेश भारद्वाज, पार्टी के शक्ति केंद्र समन्वयक, प्रभारी व बूथ अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक।