840KG डोडाचूरा तस्करी मामला: जोधपुर जेल से आरोपी दिनेश विश्नोई को लाई पुलिस, बाकी के नेटवर्क की होगी जांच

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क - प्रतापगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में वांछित कुख्यात तस्कर दिनेश उर्फ कालू विश्नोई को गिरफ्तार किया है। मामला 9 सितंबर 2024 का है। छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने गोमाना गांव में बड़ी कार्रवाई की थी।
पुलिस ने रामलाल पाटीदार के खलिहान से 840 किलो 445 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया था। इस मामले में रामलाल को गिरफ्तार कर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। जांच में सामने आया कि जब्त डोडाचूरा को मारवाड़ ले जाने वाला दिनेश विश्नोई ही था। एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर पुलिस टीम ने जोधपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर दिनेश को गिरफ्तार किया।
दिनेश विश्नोई जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र के फींच गांव का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान को एएसपी परबत सिंह व सीओ गोपाल लाल हिंडोनिया का मार्गदर्शन मिला। छोटीसादड़ी थाना प्रभारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।