Aapka Rajasthan

Pratapgarh में पुलिस नाकाबंदी में कार से चार बोरों में भरा 71 किलो डोडा पोस्त बरामद

 
Pratapgarh में पुलिस नाकाबंदी में कार से चार बोरों में भरा 71 किलो डोडा पोस्त बरामद

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क,  हथुनिया थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से चार कट्टों में भरा 71 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। जबकि आरोपी मौके से भाग गया। कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार ने बताया कि पुलिस की ओर से रविवार अल सुबह मंदसौर-प्रतापगढ़ रोड पर अवलेश्वर फंटे पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान एक कार मंदसौर से प्रतागपढ़ की तरफ आती हुई दिखाई दी। पुलिस की नाकाबंदी को देखकर गाडी चालक द्वारा गाडी को धीरे करके अवलेश्वर गांव की तरफ ले गया। जिस पर पुलिस टीम ने गाडी का पीछा किया गया। इससे गाडी एक खभे से टकरा गई। जिस पर कार चालक अंधेरे में फायदा उठाकर कर फरार हो गया। पुलिस ने भी उसका पीछा किया। लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने गाडी की तलाशी ली। जिसमें चार कट्टों में 71 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। पुलिस ने कार और डोडा चूरा को जब्त किया। एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जब्त शुदा डोडा चुरा की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

कुएं में मिले शव की हुई शिनात

निकटवर्र्ती मिरावता गांव में शनिवार को एक कुएं में मिली अज्ञात युवक की शव की पहचान हो गई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। कोटडी थानाधिकारी अरुणकुमार ने बताया कि शनिवार को मिरावता में एक कुएं में अज्ञात युवक के शव को जिला चिकित्सालय में रखवाया गया था। पहचान के लिए आसपास के थानों में युवक के फोटो, हुलिए आदि के फोटो भिजवाए गए थे। जिस पर मृतक की पहचान दशरथ पुत्र नंदलाल मीणा निवासी नया खेड़ा थाना सालमगढ़ के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक गत 4 दिन पूर्व अपनी बहन के घर जाने का बोलकर घर से निकला था। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवापरिजनों को सुपुर्द किया।