Pratapgarh में मिला 19 किलो 900 ग्राम डोडा चूरा, तस्कर गिरफ्तार
Sep 11, 2024, 08:50 IST
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क , प्रतापगढ़ अरनोद थाना पुलिस ने 19 किलो 900 ग्राम अवैध डोडाचुरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी से डोडाचुरा पीसने की एक चक्की और प्लास्टिक की चार केन भी जब्त की हैं।अरनोद थाना इंचार्ज चन्द्रवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति डोडाचूरा को प्लास्टिक की केनों में भरकर बेचने जा रहा है। जिस पर पुलिस बेडमा गांव पहुंची। जहां पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा।पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ा और पूछताछ की तो उसके घर से 19 किलो 900 ग्राम डोडाचूरा मिला। जिसकी कीमत करीब दो लाख 98 हजार 500 रूपए है।

