Aapka Rajasthan

Pratapgarh रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत में दस जने घायल

 
Pratapgarh रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत में दस जने घायल
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ धमोतर थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़-चित्तौडग़ढ़ रोड नेशनल हाईवे 56 पर बुधवार अल सुबह एक रोडवेज और ट्रक की आमने-सामने भिडंत हो गई। अजमेर से बांसवाड़ा की ओर जा रही रोडवेज बसमें करीब 20 यात्री सवार थे। वहीं प्रतापगढ़ से चित्तौड़ की ओर जा ट्रक ने तेज रफ्तार में रोडवेज बस को टक्कर मार दी। हादसे में दस यात्री घायल हुए। जिसमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। रोड पर जा रहे राहगीरों ने बताया अचानक विस्फोट की आवाज आई तो वे ठहर गए, और देखा तो बस और ट्रक दोनों आमने-सामने भिड़े हुए नजर आए। बस के अंदर से सभी यात्रियों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

मौके से ट्रक चालक मौके से हुआ फरार

धमोतर थाना अधिकारी हिम्मत बुनकर ने बताया हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराकर उनका इलाज जारी है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।रोडवेज बस और ट्रक के हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। बाकी मरीज अपना प्राथमिक उपचार कराकर अपने घर की ओर निकल गए। हादसे में गंभीर घायलों का प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे में सुशीला पत्नी राजेंद्र, राजेंद्र पुत्र केबिना, अनामिका पुत्री राजेंद्र निवासी सीकर हाल मुकाम बांसवाड़ा, गुलाबराम पत्नी पुनाराम, किशनलाल पुत्र ताराचंद निवासी नागौर गंभीर रूप से घायल हुए। इनका उपचार जारी है।