Aapka Rajasthan

Pali में 21 पेटी अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस जाँच शुरू

 
Pali में 21 पेटी अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस जाँच शुरू 

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली में एक युवक चोरी-छिपे घर से अवैध रूप से शराब बेचकर लोगों को नशे का आदि बना रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर आबकारी टीम ने दबिश देकर घर में छुपाकर रखी 21 पेटी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है।

आबकारी टीम द्वारा जब्त की गई शराब।

आबकारी टीम द्वारा जब्त की गई शराब।

जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार को सहायक आबकारी अधिकारी विकास कुमार बीठू, प्रहराधिकारी दौलतसिंह तंवर मयजाब्ता रामदेव रोड दुर्गा कॉलोनी पहुंचे। जहां मनोज कुमार मेवाड़ा के रहवासी मकान पर दबिश दी। जहां देशी शराब, बीयर, अंग्रेजी शराब से भरी 21 पेटी जब्त की। मामले में रामदेव रोड दुर्गा कॉलोनी निवासी 19 साल के मनोज मेवाड़ा पुत्र संतोष कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी कितने समय से यहां शराब बेच रहा है और कहां से शराब लेकर आया इसको लेकर रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी।