Aapka Rajasthan

Pali में अमृता हाट मेले में 7 दिन में महिलाओं के समूह ने की 22 लाख की बिक्री

 
Pali में अमृता हाट मेले में 7 दिन में महिलाओं के समूह ने की 22 लाख की बिक्री

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली शहर के बांगड़ बांगड़ स्कूल खेल मैदान में 2 से 8 जनवरी आयोजित हुए अमृता हाट मेले का बुधवार शाम को समापन हुआ। मेले में स्वयं सहायता समूहों की ओर से विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगाई गई थी। जिन्होंने सात दिन में 22 लाख का सामान बेचा। अच्छी बिक्री से महिलाओं के चेहरे खुशी से खेले नजर आए।महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक भागीरथ चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन बुधवार शाम को आयोजित किया गया। जिसमें विक्रमसिंह भाटी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली, समाजसेवी नूतन बाला कपिला, केएम शर्मा, प्रेमकुमार जांगिड़, राधेश्याम भाटी, प्रिंसिपल बांगड स्कूल बसंत परिहार, विमला मंत्री पहुंचे।

उन्होंने बताया कि सात दिवस चले इस मेले में राज्य भर से 90 स्टाल लगाई गई। जिसमे विभिन्न हस्त निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, बीकानेर आदि जिलों से आये हुए और साथ ही पाली जिले के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ‌द्वारा लेदर बैग, चमड़े की जुतिया, खादी के कपड़े, दरिया, शहद, अचार, खिचिया, पापड़, चटपटे आइटम, संगानेरी प्रिंट के कपड़े, कोटा डोरिया कपडे, चीनी के कप, आयुर्वेदिक कॉस्मेटिक आदि अनेक प्रकार के हस्त निर्मित उत्पादों का विक्रय किया गया। अमृता हाट आयोजन में प्रतिदिन होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता आयोजन संचालन में DHEW से राजश्री, इंदुबाला, पन्नाधाय सुरक्षा सम्मान केंद्र से प्रियंका व्यास व दीपिका चारण, सखी केंद्र से देवी बामनिया, राजसिंह चौधरी, दिव्या चारण व कुलीबाला प्रजापति का सहयोग रहा। महिला अधिकारिता स्टाफ से अशोक चौधरी, अमृत जांगिड़, सुपरवाइजर कविता परिहार व नैनी देवी, विक्रम चौधरी, अजीज खान ने कार्यक्रम प्रबंधन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।