Aapka Rajasthan

Pali में वाहन चोर गिरोह सक्रिय, पांच बाइक व एक डम्पर चोरी

 
Pali में वाहन चोर गिरोह सक्रिय, पांच बाइक व एक डम्पर चोरी
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली शहर सहित जिले भर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। अलग-अलग वारदातों में चोर पांच बाइक और एक डंपर चोरी कर ले गए। पीड़ित वाहन चालकों ने संबंधित थानों में अपने वाहन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने वाहन चोरों की तलाश जुट गई है।

फैक्ट्री के बाहर से बाइक चोरी

पाली शहर के रामदेव नगर पुनायता निवासी पुखसिंह पुत्र प्रभु सिंह रावत ने सदर थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 6 जुलाई की सुबह 8 बजे उसने अपनी बाइक पुनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित कमल लेबटेक्स फैक्ट्री के पार्किंग एरिया में रखी थी। शाम करीब चार बजे किसी काम से बाहर आया तो पार्किंग एरिया से उसकी बाइक गायब थी।

जैतपुर में डंपर चोरी कर ले गए

पाली के गुड़ा एंदला थाने में सिरोही के हाउसिंग बोर्ड निवासी मरूधरसिंह पुत्र सरूपसिंह ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसने सड़क निर्माण कार्य का टेंडर ले रखा है। जैतपुर के निकट अन्य वाहनों के साथ उसका डंपर भी खड़ा था। जिसे 5 जुलाई की रात को कोई चुराकर ले गया। आस-पास देखा लेकिन कही भी डंपर नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।

रोहट बस स्टैंड से बाइक चोरी

रोहट थाने में अरटिया गांव निवासी 38 साल के सोमाराम पुत्र सोनाराम भाट ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 6 जुलाई को वह किसी काम से रोहट आया था। दोपहर करीब एक बजे रोहट बस स्टैंड पर बाइक खड़ी कर गया। कुछ देर बाद वापस लौटा तो बाइक गायब थी।

पाली में शादी समारोह से दो बाइक चोरी

शहर के मंडिया रोड स्थित श्री गुरु पुष्कर जैन साधना केंद्र में 7 जुलाई की रात एक शादी समारोह के दौरान बाहर खड़ी दो बाइक चोरी हो गई। बाइक मालिकों की ओर से इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। इसी प्रकार कोतवाली थाने में उमकली (जेतपुर) हाल पाली के रिषभ डाइंग मंडिया रोड निवासी ओमाराम पुत्र घीसाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि चार जुलाई को उसकी बाइक फैक्ट्री के बाहर खड़ी थी। जिसे रात को कोई चुराकर ले गया।