पाली अस्पताल में हंगामा! महिला की मौत के बाद परिजनों का प्रदर्शन, डॉक्टर पर लगाए अबतक के सबसे गंभीर आरोप

पाली न्यूज़ डेस्क -- मंगलवार को पाली की 22 वर्षीय विवाहिता की बांगड़ अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा कर दिया और वार्ड के बाहर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को समझाइश की। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और बुधवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की सहमति के बाद परिजन शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने पर राजी हुए।
पाली शहर के मिल गेट क्षेत्र में रहने वाले नवीन वेद की पत्नी 22 वर्षीय पायल को मंगलवार सुबह बुखार, चक्कर व उल्टी की शिकायत होने पर परिजन पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर आए। वहां उसे भर्ती किया गया। हालत ज्यादा खराब होने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। शाम करीब सात बजे परिजनों को बताया गया कि उपचार के दौरान पायल की मौत हो गई है। यह सुनकर परिजन स्तब्ध रह गए। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनकी लाडली पायल जो महज 22 साल की थी, अब इस दुनिया में नहीं रही।
उन्होंने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना मिलने पर तहसीलदार जितेंद्र बबेरवाल, सीओ सिटी उषा यादव, कोतवाल अनिल कुमार जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें शांत कराने का प्रयास किया लेकिन वे चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे और वार्ड में रखे पायल के शव को देखने के लिए वार्ड में जाने की मांग करते रहे। हंगामा बढ़ता देख उन्हें वार्ड में जाने दिया गया। मृतक पायल का 5 माह का बेटा प्रियांश भी सोमवार से अस्पताल में भर्ती है।