Pali 12 लाख रुपए की लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
डेढ़ दर्जन वारदातों को स्वीकारा
पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों ने करीब डेढ़ दर्जन वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपियों ने मांडा गांव में आई माता मंदिर में चोरी, ढोला गांव के पास रानी रोड पर माण्डल के पास चारभुजा ठाकुरजी मंदिर में चोरी, ढोला में बंद मकान में चोरी, सिचाणा गांव में रहवासी मकान, देवली आउवा गांव में बंद मकान, सिरियारी के मध्य रास्ते पर बंद मकान में चोरी, नाडोल से पाली रोड पर बंद मकान में चोरी, कालीघाटी से पहले सिरियारी के पास माताजी मंदिर में चोरी, मारवाड़ जंक्शन टोल प्लाजा से पहले दो बंद मकान में चोरी का प्रयास, मारवाड जंक्शन से खिंवाडा रोड पर बंद मकान में चोरी, हेमावास में बंद मकान में ताले तोड़ना, रामाजी गुडा के पास अगले गांव बंद मकान के ताले तोडकर चोरी का प्रयास, नीपल में बंद मकान के ताले तोडकर चोरी का प्रयास, सारण गांव के पास बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी,नामा माता मंदिर देसूरी में रात्रि में चोरी की वारदात की।
चोरी से पहले रैकी करते थे
गिरोह के दो सदस्य वारदात से एक या दो दिन पहले मोटरसाइकिल पर रैकी करते है। उस स्थान की गूगल मैप पर आने जाने के सभी कच्चे-पक्के रास्ते देखकर योजनाबद्ध तरीके से वारदात स्थल पर मध्य रात्रि में पहुंच एक व्यक्ति वारदात स्थल के बाहर निगरानी रखता। दूसरा लोहे के सरिए से ताले तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देते। वारदात के बाद गिरोह के एक सदस्य मोटरसाइकिल से रास्ते पर एस्कॉर्ट कर बाहर निकल जाते थे।