Aapka Rajasthan

Pali 162 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

 
Pali 162 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली देसूरी पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 10 प्लास्टिक कट्टों में भरे 162 किलो डोडा पोस्त व एस्कोर्ट कर रही कार को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि पिकअप सवार दो आरोपी फरार हो गए। थानाधिकारी रविन्द्रपालसिंह ने बताया कि सुबह नारलाई सरहद पर नाकाबंदी के दौरान देसूरी की तरफ से आ रही एक कार को रुकवाया, जो लगातार वाट्सअप कॉल हो रहे थे। पूछताछ में सन्तोषप्रद जबाव नहीं दिया। इस दौरान एक सफेद रंग की पिकअप व उसके पीछे एक अन्य कार आती दिखाई दी। पुलिस को देख यू टर्न कर देसूरी की तरफ भाग गए। पुलिस ने पीछा किया तो बिना नम्बरी कार घाणेराव की तरफ से भगा ले गए,जिसका कोई सुराग नहीं लगा.

वहीं पिकअप चालक अम्बे माता मन्दिर देसूरी की ओर भगा ले गया। पुलिस ने पीछा किया। मौका देखकर पिकअप सवार तीन आरोपियों में से दो फरार हो गए। जबकि पिकअप चालक अर्जुन पुत्र हरिराम विश्नोई निवासी पीथावास जिला जोधपुर को दस्तयाब किया। साथ ही 162.800 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त से भरी पिकअप को जब्त किया। एस्कॉर्ट कर रही कार व उसमें सवार सुरेन्द्रसिंह पुत्र जब्बरसिंह राजपूत निवासी रोहिला कलां जोधपुर व देवाराम पुत्र पुसाराम देवासी निवासी राईका ढ़ाणी नेतड़ा पुलिस थाना करवाड़ जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया। दिनेश पुत्र हीराराम भील निवासी इन्द्रा कॉलोनी नेतड़ा थाना करवड़ जिला जोधपुर व गोपाल देवासी निवासी रोहिला कला पुलिस थाना झंवर जिला जोधपुर फरार हो गए। कार्रवाई में थानाधिकारी रविन्द्रपाल सिंह, हैड कांस्टेबल कानाराम, दलपतसिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, धर्मेन्द्र, हेमेन्द्र सिंह, अंबालाल, रामेश्वरी शामिल रहे।