Aapka Rajasthan

इस बार खाटू श्याम जी के 24वें वार्षिकोत्सव में लगेंगे चार-चांद, श्याम बाबा को विदेशी फूलों से सजाने यहां से आएंगे कारीगर

 
इस बार खाटू श्याम जी के 24वें वार्षिकोत्सव में लगेंगे चार-चांद, श्याम बाबा को विदेशी फूलों से सजाने यहां से आएंगे कारीगर 

पाली न्यूज़ डेस्क -- खाटूश्याम जी के प्रति लोगों की बढ़ती आस्था का ही नतीजा है कि पाली में श्याम प्रभु खाटू वाले का 24वां वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। इस आयोजन की खास बात यह है कि इस आयोजन की सजावट थाईलैंड से मंगवाए गए फूलों से की जाएगी। साथ ही खाटूश्याम दरबार को विश्व प्रसिद्ध कोलकाता के कारीगरों द्वारा ड्राई फ्रूट थीम पर सजाया जाएगा। श्री श्याम मित्र मंडल पाली की ओर से शहर के श्री अग्रसेन वाटिका में 23 मार्च को श्याम प्रभु खाटू वाले का 24वां वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें चैतन्य दाधीच जयपुर, निहाल ठाकरान कोलकाता खाटू वाले श्याम बाबा की स्तुति में भजन प्रस्तुत करेंगे।

1 हजार फूलों से होगी विशेष सजावट
इस बार शहर के अग्रसेन वाटिका में सजाई जाने वाली खाटू वाले बाबा की झांकी को 1 हजार किलो फूलों से विशेष रूप से सजाया जाएगा। साथ ही थाईलैंड से हवाई जहाज से फूल मंगवाए गए हैं, जिन्हें जोधपुर से कार द्वारा पाली लाया गया। खाटू बाबा को करीब 25 तरह के फूलों से सजाया जाएगा।

कोलकाता से विशेष कारीगरों की कारीगरी देखने को मिलेगी
इस आयोजन की खास बात यह है कि इसकी सजावट के लिए कोलकाता से विशेष कारीगर बुलाए गए हैं। अमित मंडल के नेतृत्व में कोलकाता से 10 लोगों की टीम आई है। यह टीम पिछले एक सप्ताह से खाटू बाबा की झांकी को थर्मोकोल, आर्टिफिशियल आइटम और ड्राई फ्रूट थीम से सजा रही है।

आयोजन समिति तैयारियों में जुटी
आयोजन समिति से जुड़े लोग जहां इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुटे हैं, वहीं पाली के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी लोग इस बड़े आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। आयोजन से जुड़ी तैयारियों को सफल बनाने में अध्यक्ष शिवप्रकाश सर्राफ, सचिव सज्जन चौधरी, उपाध्यक्ष विश्वनाथ डालमिया, राजेश अग्रवाल, गिरधारीलाल अग्रवाल, जगदीश पोद्दार, नीतीश सर्राफ, निखिल मुरारका, रवि अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल आदि जुटे हुए हैं।