Pali सड़क हादसे में टैक्सी चालक घायल, इलाज जारी
Oct 26, 2024, 10:10 IST
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली के नई सब्जी मंडी के निकट भरा शॉपिंग मेला परिवार के लोगों को दिखाकर लौट रहे टेक्सी ड्राइवर की गाड़ी को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टेक्सी चालक घायल हो गया। जिसे देर रात को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
जानकारी के अनुसार पाली के सूर्या कॉलोनी निवासी 35 साल का सुरेश पुत्र जगदीशसिंह नई सब्जी मंडी के निकट स्थित शॉपिंग मेले में परिवार को घूमाने ले गया था। रात करीब 11 बजे वह वापस टेक्सी में परिवार के लोगों को लेकर घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान नई सब्जी मंडी के निकट अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी टेक्सी को टक्कर मार दी। हादसे में टेक्सी से गिरकर 35 साल का सुरेश घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।