Aapka Rajasthan

Pali सड़क हादसे में टैक्सी चालक घायल, इलाज जारी

 
Pali सड़क हादसे में टैक्सी चालक घायल, इलाज जारी 

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली के नई सब्जी मंडी के निकट भरा शॉपिंग मेला परिवार के लोगों को दिखाकर लौट रहे टेक्सी ड्राइवर की गाड़ी को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टेक्सी चालक घायल हो गया। जिसे देर रात को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में शुक्रवार रात को घायल का उपचार करते नर्सिंगकर्मी। - Dainik Bhaskar

जानकारी के अनुसार पाली के सूर्या कॉलोनी निवासी 35 साल का सुरेश पुत्र जगदीशसिंह नई सब्जी मंडी के निकट स्थित शॉपिंग मेले में परिवार को घूमाने ले गया था। रात करीब 11 बजे वह वापस टेक्सी में परिवार के लोगों को लेकर घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान नई सब्जी मंडी के निकट अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी टेक्सी को टक्कर मार दी। हादसे में टेक्सी से गिरकर 35 साल का सुरेश घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।