Pali में आवारा कुत्तों ने मासमू को जगह-जगह से नोंचा, दर्दनाक मौत
पीडियाट्रिक विभाग के HOD डॉ. आरके विश्नोई ने बताया कि नवजात को जब हॉस्पिटल लाए तब वजन करीब 3 किलो तक था। उसके हर अंग से खून निकल रहा था। करीब 50 से अधिक जगह कुत्तों के नौंचने के निशान मासूम की बॉडी पर थे। नवजात की नाल तक नहीं गिरी थी। शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई टैग तक नहीं था। वार्ड में भर्ती कर उसे तुरंत सीपीआर दिया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
बाइक जलाने का बदला, स्कॉर्पियो जला दी
पाली इंदिरा कॉलोनी में सोमवार दोपहर को मुंह बांधकर आए तीन-चार युवकों ने पहले तो एक घर के बाहर खड़ी स्कोर्पियो में तोड़फोड़ की आैर बाद में पेट्रोल छिड़क उसमें आग लगा दी। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गाड़ी जल चुकी थी। दिनदहाड़े आवासीय बस्ती में फिल्मी स्टाइल में हुई घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना से गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर विरोध जताया। टीपी नगर थाने से पुलिस दल मौके पर पहुंचा आैर लोगों को आश्वस्त किया कि गाड़ी में आग लगाने वाले आरोपियों का पता लगा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। देर शाम को टीपी नगर थाने में पापड़ फैक्ट्री के पास रहने वाले नटवर पुत्र केवलचंद हीरागर की आेर से हड़मंत उर्फ हेमंत माली समेत अन्य लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ कर गाड़ी में आग लगाने व एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कराया गया।