Aapka Rajasthan

Pali में दिल देहेला देने वाली घटना, पति ने पत्नी का गर्म उबलते तेल में डाला हाथ

 
Pali में दिल देहेला देने वाली घटना, पति ने पत्नी का गर्म उबलते तेल में डाला हाथ

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली पत्नी के चरित्र पर शक पर पति ने सारी हैवानियत पार कर दी। पत्नी का गर्म उबलते तेल में हाथ डलवाया, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर से लेकर फेविकोल डाला। पति के जुल्म से परेशान होकर पत्नी पीहर आ गई। कोर्ट के जरिए पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। बाली SHO विक्रम सिंह सांदू ने बताया कि इस्तगासे के जरिए मामला 5 सितम्बर को दर्ज हुआ है। 40 साल की महिला ने अपने पति सहित 7 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का मेडिकल करवाया गया है। प्रथम दृश्यता मामला दहेज प्रताड़ना का लग रहा है।

रिपोर्ट में महिला ने बताया कि पति की हैवानियत के निशान आज भी उसके शरीर पर है। करीब 15 साल पहले उसकी शादी बाली थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से हुई थी। शादी के बाद उसे 3 बच्चे हुए। काम-काज के चलते वह पति और बच्चों के साथ गुजरात रहती थी। पिछले कुछ सालों में पति का व्यवहार उसके साथ बदल गया। वह उसके चरित्र पर शक कर मारपीट करने लगा था। महिला ने बताया कि एक दिन पति ने घर में तेल उबालकर उसमें एक सिक्का डाला। कहा कि- तुम सच्ची हो तो इस उबलते हुए तेल में हाथ डालकर सिक्का बाहर निकालो।

सच्ची होगी तो तुम्हारा हाथ नहीं जलेगा। मना करने पर मारपीट की और जबरदस्ती तेल में हाथ डाल दिया। गर्म उबलते तेल से हाथ जल गया। प्राइवेट पार्ट को भी पति ने जलाने की कोशिश की। प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्ची पाउडर महिला ने पति पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट में बताया कि मई महीने में उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर और फेविकोल तक डाला। दर्द के मारे वह चिल्लाती रही लेकिन पति को रहम नहीं आया और परिवार के किसी दूसरे सदस्यों ने भी उसकी हेल्प नहीं की। घर में नजरबंद रखा। बच्चों को भी उससे दूर रखा जाता था। एक दिन मौका मिला तो ससुराल से भागकर पीहर (बाली) आ गई और भाईयों को सारी बात बताई।

.