Aapka Rajasthan

Pali के केशव नगर में सीवरेज बनी समस्या, फैला रहता है गंदा पानी

 
Pali के केशव नगर में सीवरेज बनी समस्या, फैला रहता है गंदा पानी

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली में शहरवासियों को राहत देने के लिए बिछाई गई सीवरेज लाइन शहरवासियों के लिए आफत बनी हुई है। आलम ये है कि शहर के कई मोहल्ले में सीवरेज ओवरफ्लो होती रहती है। ऐसे में सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर फैला रहता है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं बदबू से क्षेत्रवासी खासे परेशान रहते है।

पाली के केशव नगर में ओवरफ्लो होती सीवरेज होती।


ताजा मामला पाली शहर के केशव नगर एरिया का हैं। यहां एरिया की कई गलियों में पिछले लंबे समय से सीवरेज लाइन की होदिया कई गलियों में ओवरफ्लो हो रही है। जिसका गंदा पानी सड़कों पर फैला रहता है।मोहल्ले में रहने वाले एडवोकेट अरविंद कुमार का कहना है कि मामले में बार ऑनलाइन शिकायत करने के साथ नगर परिषद में जाकर भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन हर बार आश्वाशन मिलता है। समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ।मोहल्ले के रहने वाले श्रवण कुमार ने बताया कि गंदा पानी सड़कों पर फैला रहता है। बदबू से खासी परेशानी होती है। आते जाते समय भी परेशानी होती है। खास कर स्कूल जाने वाले बच्चों को लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।