Pali के इस इलाके से सामने आया ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड का सनसनीखेज मामला, इस तरह युवक को लगाया 1.5 करोड़ का चूना

पाली न्यूज़ डेस्क - राजस्थान के पाली जिले के सोजत सिटी थाने में एक व्यापारी को ऑनलाइन गेम में उलझाकर उससे करीब डेढ़ करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके परिचित 6 लोगों ने उसे मोबाइल पर ऑनलाइन 'कैसिनो फन गेम' खेलने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपियों ने मोबाइल पर अलग-अलग लिंक भेजकर उससे डेढ़ करोड़ रुपए ठग लिए।
पीड़ित से करीब एक करोड़ रुपए की ठगी
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2021 में आरोपियों ने धोखाधड़ी की नीयत से उसे ऑनलाइन कैसिनो फन गेम का झांसा दिया और कहा कि अगर मोबाइल पर कैसिनो गेम खेलोगे तो अलग-अलग लिंक भेजे जाएंगे। उसने बताया कि मोबाइल पर यह एप डाउनलोड कर खेलने पर लाखों का मुनाफा होगा।
मोबाइल पर भेजे लिंक और आईडी
पीड़ित ने आगे बताया कि इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लिंक और आईडी भेजी। इसके बाद आरोपियों के बताए अनुसार वह एप डाउनलोड कर खेलता रहा, फिर कुछ समय बाद उसे घाटा होने लगा। जब पीड़ित ने आरोपियों को घाटे के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि धैर्य रखो, तुम्हें फायदा होगा। पीड़ित उनकी बातों में आ गया और लूटता रहा।
पुलिस साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है
कुछ समय बाद आरोपियों ने पीड़ित को धमकाया और 40 लाख कैश और ऑनलाइन आईडी देने के नाम पर 1 करोड़ 10 लाख रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। जब पीड़ित ने खेलने से मना किया तो सभी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। अब मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने डिटेल जुटाकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस इस केस को सुलझाने में साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है।