Pali मारवाड़ खंड में संत आनंद मुनि का स्वर्गवास, भक्तों में शोक
Apr 3, 2024, 08:27 IST
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली जिले के निकट मारवाड़ ज़क्शन स्थित श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर के महंत संत आनंद मुनि का मंगलवार दोपहर क़ो देवलोक गमन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका इलाज जोधपुर में चल रहा था। उनके देवलोक गमन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
उनके अंतिम दर्शन के लिए मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। वहीं, आश्रम परिसर में निरंतर रामधुन प्रारंभ कर दी गई है। संत आनंद मुनि कस्बे के पंचमुखी हनुमान जी मंदिर के महंत थे और पूरे प्रदेश में उनके श्रद्धालु थे। मंदिर से जुड़े शक्ति मुनि और काली भाई ने बताया कि मुनि का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह 11 बजे बाद विधि-विधान से किया जाएगा।