Aapka Rajasthan

Rajasthan Incident News: पाली में दर्दनाक हादसा, मैरिज गार्डन के हौद की सफाई करने उतरे तीन युवकों की दम घुटने से मौत

 
Rajasthan Incident News: पाली में दर्दनाक हादसा, मैरिज गार्डन के हौद की सफाई करने उतरे तीन युवकों की दम घुटने से मौत

पाली न्यूज डेस्क। राजस्थान के पाली जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पाली में एक मैरिज हॉल के सीवरेज हौद की सफाई के दौरान तीन युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक को बचा लिया गया है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला शहर के सुमेरपुर रोड स्थित केशव नगर के सेंचुरी गार्डन का है। हादसा रात 2 बजे हुआ था। शवों को सुबह 4 बजे बाहर निकाला गया। इनकी बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई गई है। जहां इनके शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा जायेंगा।

जोधपुर में शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक में भरकर गुजरात ले जाई जा रही 40 लाख की अवैध शराब जब्त

01

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात पांच सफाईकर्मी मैरिज गार्डन के सीवरेज चैंबर की सफाई करने पहुंचे थे। चैंबर शादी समारोह के वेस्ट खाने से भरा हुआ था। इनमें से 4 युवक हौद में उतरे हुए थे और एक युवक रस्सा लेकर बाहर खड़ा था। जैसे ही वे हौद की गहराई में पहुंचे, जहरीली गैस से उनका दम घुटने लगा। वे बेहोश होकर चैंबर में ही गिर गए। अंदर फंसे युवकों को बचाने के लिए बाहर खड़ा लड़का भी रस्से के सहारे अंदर उतरा, लेकिन गैस से उसका भी दम घुटने लगा और वह बाहर आ गया। इस हादसे में पाली के पुराना बस स्टैंड वाल्मीकि बस्ती निवासी विशाल पुत्र चैनाराम वाल्मीकि, करण पुत्र मुकेश वाल्मीकि और बापूनगर वाल्मीकि बस्ती निवासी भरत पुत्र अनिल वाल्मीकि की मौत हो गई है। वहीं, मंडिया रोड कालूजी बगेची निवासी रितिक वाल्मीकि घायल हो गया है। 

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का आज राजसमंद दौरा, पीएम मोदी की सभा की तैयारियों का लेंगे जायजा

01

हादसे की सूचना पर नगर परिषद टीम और कोतवाली, औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। नगर परिषद के मड पंप से सीवरेज चैंबर से कचरा बाहर निकला गया।बचाव टीम ने शनिवार सुबह करीब 4 बजे तीनों के शव बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सीवरेज चैंबर की सफाई करने उतरे सफाईकर्मियों के पास जहरीली गैस से बचने के लिए किसी तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं थे।