Pali में बारिश, नदी उफान पर, वडेरवास-आकड़ावास मार्ग अवरुद्ध
Sep 6, 2024, 10:00 IST
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली में गुरुवार सुबह रिमझिम तो शाम को तेज बरसात हुई। खैरवा-लाम्बिया नदी में बारिश का पानी आने से वडेरवास और आकड़ावास का रास्ता ब्लॉक हो गया। नदी की रपट से पानी बह रहा है। सुरक्षा को लेकर सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों को सहज रहने और पानी में नहीं उतरने की सलाह दी। इधर, मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में नदी की रपट से बह रहे युवक को ग्रामीणों ने बचाया। मौसम विभाग ने पाली को लेकर मध्यम, तेज बरसात की चेतावनी जारी की थी। सुबह से ही शहर में बादल छाए रहे। सुबह के समय हल्की बरसात हुई। दिन भर में सूर्यदेव के दर्शन कम ही हुए। शाम करीब पौने पांच बजे तेज बारिश शुरू हुई जो करीब आधे घंटे तक चली। जिले के देसूरी, सोजत, बाली क्षेत्र में भी अच्छी बरसात हुई। जिससे जवाई बांध का गेज भी 11.76 मीटर, हेमावास बांध का 7.28 और सरदारसमंद बांध का गेज 7.1 मीटर तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक से देसूरी क्षेत्र में 14 MM, बाली में 10 MM, सोजत में 25 MM, रायपुर में 4 MM बरसात दर्ज की गई।
रपट से बाइक सहित बहते युवक को बचाया
जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के बांसोर गांव के निकट से गुजर रही नदी की रपट पार करते समय एक युवक बाइक सहित बहने लगे। यह देख बांसोर ग्राम पंचायत के वार्डपंच नारायणसिंह, खेतसिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए रपट पर गए और युवक को बचाकर सकुशल बाहर लाए।