Pali विधानसभा में उठा प्रदूषण का मुद्दा, विधायक भाटी ने पूछा अब तक कितनी कार्रवाई

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली पाली के विधायक भीमराज भाटी ने गुरुवार को प्रदूषण का मामला विधानसभा में पुरजोर ढंग से उठाया। भाटी ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल अधिकारियों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों व उन पर की गई कार्रवाई के मुद्दे को गुरुवार को विधानसभा में उठाया। विधायक भाटी ने विधानसभा में पूछा कि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण को वर्ष 2022 से 2023 व 2024 से 2025 तक अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कितनी शिकायतें प्राप्त होने के साथ दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। साथ ही इन शिकायतों का रजिस्टर संधारण किया जाता है तो उसकी भी जानकारी दी जाए।
जवाब में पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि इन अवधि के दौरान कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई। ठोस साक्ष्य के अभाव में किसी कर्मचारी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं गई। जबकि जिनके खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई उनमें से आठ जनों का स्थानातंरण व दो प्रतिनियुक्ति के कार्मिकों को वापस उनके मूल स्थान भेजा गया। इस पर भाटी ने आरोप लगाया कि दस जनों के खिलाफ तो कार्रवाई की गई। लेकिन, सबसे ज्यादा भ्रष्ट चार जनों को छेड़ा तक नहीं गया। जब कोई साक्ष्य मौजूद नहीं थे तो दस जनों के खिलाफ कार्रवाई क्यों हुई। इस पर मंत्री शर्मा ने कहा कि शिकायतन किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। तबादले विभागीय प्रक्रिया के तहत हुए है। भाटी ने कहा कि मुख्य अभियंता व अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित चार अधिकारी ज्यादा भ्रष्ट है। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि जो भी विषय सदन के अंदर रखे गए है। उन सभी विषयों की जांच करवा ली जाएगी। पाली की जो प्रमुख समस्या है वो जल प्रदूष्रण की है। इससे भी किसान भी परेशान है। उद्योगपति भी चाहते है कि उनकी यूनिट ढंग से चले।