Pali बदलना चाहिए राजनीति का स्वरूप, भ्रष्टाचार सबसे बड़ा नासूर

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली राजनीति का स्वरूप अब बदलना चाहिए। भ्रष्टाचार आज की राजनीति का सबसे बड़ा नासूर है। जो सरकारी योजनाएं चलती है। उनकी भी मॉनिटरिंग नहीं होती है। प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की जन गण मन यात्रा में राजनीति में हर वर्ग ने स्वच्छ राजनीति की चाह जताई। अपनी यात्रा के चौथे दिन शुक्रवार को कोठारी ने पाली जिले के रोहट में राजनेताओं के साथ राजनीति की नब्ज टटोली और प्रबुद्धजनों के साथ आज के हालात का आकलन किया। वे इस बात पर जोर दे रहे थे कि इस बार स्वच्छ राजनीति के लिए युवाओं व ईमानदार प्रत्याशी को टिकट दिया जाना चाहिए।
बड़े नेताओं की मर्जी से नहीं, बल्कि प्रत्याशी की क्षमता के आधार पर टिकट वितरण होना चाहिए। राजनेताओं के साथ प्रबुद्धजनों ने रोहट क्षेत्र के डीएमआइसी प्रोजेक्ट के तहत अवाप्त भूमि की डीएलसी दर बहुत कम होने, अवैध खनन, बजरी का ठेका अधिक राशि से देने के कारण दाम बढ़ने, ग्रामीण मतदाता कितने जागरूक है, लोकतंत्र में जातीय आधार पर मतों के धु्रवीकरण को लेकर, गांवों में मूलभूल सुविधाओं की कमी आदि की बात रखी।
भीलवाड़ा से यात्रा शुरू करने के बाद उदयपुर, पिंडवाड़ा, सिरोही, सुमेरपुर व पाली होते हुए शुक्रवार सुबह रोहट पहुंचे कोठारी का जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने स्वागत किया। उन्होंने एक-एक कर सभी से चर्चा कर आगामी विधानसभा चुनाव, प्रदेश व क्षेत्र के राजनीतिक माहौल के साथ जिले व क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों व समस्याओं को लेकर फीडबैक लिया। कोठारी ने जनप्रतिनिधियों के जरिए सरकार के कामकाज व सरकार की योजनाओं की धरातल पर स्थिति को जाना। कोठारी ने पूर्व सरपंच सिद्धार्थ सिंह, रोहट सरपंच भरत पटेल, कांग्रेस के दीपाराम सैन, भाजपा महामंत्री देवाराम पटेल, सालगदास वैष्णव, चेंडा सरपंच भगाराम चेंडा, खारड़ा सरपंच भंवरलाल, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष वीरम गुर्जर, सुनील प्रजापत, प्रेम पटेल दुदली, पूर्व जिला परिषद सदस्य केशरसिंह परिहार, ढाबर सरपंच सायरराम सुथार, मांगूसिंह मोरिया, पूर्व सरपंच प्रहलादसिंह चोटिला, प्रभुराम सुथार ढाबर, विमल काका, सावतसिंह, महिपालसिंह समेत कई जनों से मुलाकात की।