Aapka Rajasthan

पाली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वीडियो में देखे बरामद किया 55 लाख का डोडा-चूरा और अफीम

पाली से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि पाली पुलिस ने दो लग्जरी कारों में मादक पदार्थ लेकर जा रहे तस्करों का पीछा किया और उनके कब्जे से करीब 55 लाख रूपए का मादक पदार्थ जब्त किया। इस कार्रवाई के बाद बदमाश अपनी कारों को छोड़कर फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है।
 

 
पाली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वीडियो में देखे बरामद किया 55 लाख का डोडा-चूरा और अफीम 

पाली पुलिस ने दो लग्जरी कारों में मादक पदार्थ लेकर आ रहे तस्करों का पीछा किया। तस्करों ने रात के अंधेरे में कार चलाई, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने भी करीब 80 किलोमीटर तक उनका पीछा किया। पकड़े जाने के डर से तस्कर अंधेरे में दोनों वाहन छोड़कर भाग गए। पुलिस ने दोनों वाहनों में करीब 55 लाख रुपए कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया है।

फिलहाल फरार तस्करों की तलाश जारी है। रोहट एसएचओ पाना चौधरी ने बताया कि 28 मार्च की रात को डांगियावास थाने से सूचना मिली कि तस्कर दो कारों में लाखों रुपए कीमत का मादक पदार्थ लेकर रोहट की तरफ आ रहे हैं। ऐसे में वे सतर्क हो गए। तस्करों का पीछा किया तो वे चकमा देकर कार लेकर रोहट क्षेत्र के भाखरीवाला इलाके की तरफ भाग गए। दोनों थानों की पुलिस ने उनका पीछा जारी रखा। पकड़े जाने के डर से तस्कर रात को भाखरीवाला गांव के पास मादक पदार्थ से भरे वाहन छोड़कर भाग गए।

55 लाख रुपए कीमत की नशीली दवाएं बरामद
जब्त क्रेटा कारों की तलाशी ली गई तो उनमें 15 किलो 140 ग्राम अफीम और 504 किलो 350 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्रेटा कारों के साथ नशीली दवाएं भी जब्त कर ली। जब्त नशीली दवाओं की बाजार में कीमत करीब 55 लाख रुपए बताई जा रही है। प्रोबेशनर आईपीएस वर्तमान में डांगियावास थाने की प्रभारी आशिमा वासवानी ने बताया कि इस कार्रवाई में रोहट थाने के कांस्टेबल कंवरलाल, महिपाल और गणेश का विशेष सहयोग रहा।