Aapka Rajasthan

राजस्थान में लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़, बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट में बिक रहा नकली घी, पुलिस ने किया जब्त

 
राजस्थान में लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़, बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट में बिक रहा नकली घी, पुलिस ने किया जब्त 

पाली न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में नकली घी का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। कुछ लोग मोटी कमाई करने के चक्कर में बेहद कम लागत में घी तैयार कर महंगे दामों पर बेच रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि ये घी भी ब्रांडेड कंपनी जैसे पैकेट में पैक किये जा रहे हैं। जिससे उपभोक्ता जल्दी दुकानदार के झांसे में आ जाता है। ऐसे ही एक नकली घी के कारोबारी के यहां छापा मारा है।

2500 किलो नकली देशी घी जब्त

राजस्थान में एक बार फिर से पुलिस ने सेहत खराब करने वाला देसी घी जप्त किया है। यह करीब ढाई हजार किलो है। इसे तैयार होने में करीब 150 रुपए किलो का खर्चा आ रहा था और यह बाजार में 500 किलो से भी ज्यादा बेचा जाना था । जयपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान के पाली शहर में यह घी बरामद किया है। पाली जिले की रानी थाना इलाके में स्थित एक कारखाने में गुप्त तरीके से यह घी बनाया जा रहा था।

ऐसे बना रहे थे नकली घी

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन बताया पाली में नकली घी बनाने के बारे में सूचना मिली थी। जानकारी मिली थी कि पाम तेल, उबले आलू और अन्य केमिकल मिलाकर घी तैयार किया जाता है और इसे 500 से 600 रुपए किलो तक में बेचा जाता है। हर बड़ा ब्रांड जैसे कृष्णा, सरस, गोरस आदि के डब्बे में यह घी भरा जाता है। इसे शहर की बड़ी दुकानों में बेचा जाता है। यह भी सूचना मिली है कि दुकानदारों को पता रहता है यह घी नकली है, लेकिन उन्हें ज्यादा मार्जिन का लालच देकर यह घी दिखाया जाता है। पाम तेल और केमिकल लगातार खाने से सेहत बनने की जगह बिगड़ना तय है।‌

यहां मारा पुलिस ने छापा

पाली थाना पुलिस ने बताया कि स्टेशन रोड पर स्थित पार्श्वनाथ फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में यह छापा मारा गया है । घी नकली है । उसमें से दुर्गंध आ रही है। ढाई हजार किलो घी जप्त किया गया है और इतना ही घी और बनाने की तैयारी चल रही थी। उन डीलर्स के बारे में जानकारी ली जा रही है ,जिन्हें यह माल बेचा गया था और बचा जाना था।