Pali जिला स्तरीय सॉटबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीता खिताब
इन्होंने जीता फाइनल
छात्र वर्ग में कृष्णा कांवेंट स्कूल ने आउटरिच मिशन स्कूल को हराकर फाइनल मैच जीता। छात्रा वर्ग के सेमीफाइनल में गुरु नगर स्कूल को आरके मेमोरियल सोजत रोड ने हराया। दूसरे सेमीफाइनल में कृष्णा ढाबर की टीम ने खेतरली खाड़ा को हराया। फाईनल में कृष्णा स्कूल ढाबर ने आरके मेमोरियल को हराकर जीत दर्ज की। छात्रा वर्ग में तृतीय स्थान खेतरली खाड़ा व चतुर्थ स्थान राउप्रावि गुरुनगर ने प्राप्त किया।
खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
डायरेक्टर प्रदीप दवे ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह में मुय अतिथि जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव, अध्यक्ष पारसमल सैन, विशिष्ट अतिथि हरवंश दवे, जयशंकर त्रिवेदी, बंशीलाल राजपुरोहित, लादूसिंह भाटी, कालूराम माली ने विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका हौसल बढ़ाया। निर्णायक हेमशंकर शर्मा, विमलेश पंवार, राहुल देवासी आदि रहे। प्रतियोगिता में नितिन चौधरी, कमलेश सैन, दिनेश कुमार, हरीनारायण मीना, दिव्या नोकवाल, लालाराम जाट आदि ने सहयोग किया।