Aapka Rajasthan

राजस्थान में पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

 
राजस्थान में पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा 

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली में महज तीन हजार रुपए के लिए तीन छात्रों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की जान ले ली। वारदात के बाद फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में दबोच लिया। महिला रिश्तेदार को जोधपुर से पाली छोड़ने आए छात्रों के पास डीजल के पैसे नहीं थे। डीजल भरवाने के बाद उन्होंने गाड़ी भगा ली। पेट्रोप पंप कार्मिक दौड़करगाड़ी से लटक गया था। कुछ दूरी पर नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई थी। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीनों को रात में ही पकड़ लिया था। स्कॉर्पियोे भी जब्त की गई है।

सदर थानाप्रभारी अनिल विश्नोई ने बताया कि तीनों आरोपी जोधपुर में पढ़ाई करते हैं। पाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र में रहने वाली अपनी रिश्तेदार को जोधपुर से पाली छोड़नेतीनोें आए थे। लौटते समय गाड़ी में डीजल भरवाना था, लेकिन उनके पास रुपए नहीं थे। उन्होंने पुनायता क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर 3 हजार रुपए का डीजल भरवाया। डीजल भरते ही उन्होंने गाड़ी भगा दी। इस पर जवडि़या गांव स्थित भाटो की ढाणी निवासी विशाल पुत्र कानाराम बंजारा ने गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने ने स्कार्पियो की रफ्तार बढ़ा दी। पेट्रोप पंप कार्मिक स्कॉर्पियो को रुकवाने के लिए फाटक पर लटक गया। स्कॉर्पियो उसे कुछ दूरी तक घसीटती गई। कुछ दूरी पर वह सड़क पर नीचे गिर गया। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

भाभी को पहुंचाने आए थे पाली

पेट्रोल पंप कार्मिक की हत्या के आरोप में पुलिस ने जोधपुर जिले के झंवर भांडू (कटारड़ा) निवासी महेन्द्र (23) पुत्र गोरखाराम पटेल, जवासिया(पीपाड़ सिटी) हाल जोधपुर के मगरापूंजला माता का थान निवासी राजेश (21) पुत्र भंवरलाल जाट और पाली जिले के मांडा (सोजतरोड) हाल जोधपुर के मंगरा पूंजला माता का थान निवासी पंकज (21) पुत्र हनुमानराम शर्मा को गिरफ्तार किया है। वे स्कॉर्पियो में पंकज शर्मा की भाभी को यहां पहुंचाने आए थे। यहां से लौटते समय उन्होंने पाली-जोधपुर बाइपास मार्ग पर वारदात को अंजाम दिया।

सीसीटीवी ने खोली वारदात

वारदात के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने पाली से जोधपुर तक दर्जनों की संख्या में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को जोधपुर में माता का थान क्षेत्र में पहुंचे और तीनों आरोपियों को पकड़ा। तीनों आरोपी पकड़े जाने के डर से अपने दोस्त के घर छिपे हुए थे और स्कार्पियो लेकर भागने की फिराक में थे। लेकिन इसी बीच पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

स्कॉर्पियो से हटाए स्टिकर

आरोपियों ने स्कार्पियो के आगे लगा जय श्रीराम और पीछे लगा जय जगदम्बे का स्टिकर भी हटा दिया। आरोपी अपने दोस्त से स्कार्पियो मांगकर लाए थे। जिसके अभी नंबर भी अभी तक नहीं आए थे। तीनों का पूर्व में कोई आपराधिक रिकार्ड अभी तक पुलिस के सामने नहीं आया है।