Pali बांगड़ अस्पताल परिसर में मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं
यहां रूका है कार्य
ट्रोमा सेन्टर के बाहर केबिन अभी तक हटाई नहीं है। जिससे कार्य नहीं हो सका है। दोनों कुर्सियों व बैंचों का नाइट कटा हुआ तैयार है। सभी कुर्सियां व बैंचों के फाइनल फिनिशिंग कार्य पूरा कर दिया है। दोनों भाइयों ने बुधवार को बैंचों को बांगड़ अस्पताल को समर्पित किया। इससे पूर्व 29 जनवरी को बांगड़ अस्पताल का मुख्य द्वार का निर्माण कर समर्पित किया था। विकास कार्य के लिए दोनों भाइयों की ओर से छह लाख पच्चीस हजार रुपए खर्च किए गए।
यहां करवाया बैंचों का निर्माण
1. प्रवेश द्वार पर -पांच बैंचें
2. प्रवेश द्वार पर राइट साइड -सात बैंचे
3. प्रवेश द्वार पर लेफ्ट साइड - 4 बैंच
4. मनोरोग के बाहर - 2 बैंच
5. ईसीजी रुम के बाहर- 2 बैंच
6. प्रवेश द्वार नम्बर दो पर - 4 बैंच
7.नशामुक्ति ओपीडी पर - 2 बैंच
8. लेडीज/बच्चा ओपीडी पर -2 बैंच
9. कमरा नम्बर 51 के बाहर - 2 बैंच
10. ट्रोमा वार्ड के बाहर - 2 बैंच
