Pali सर्दी से छूटी लोगों की धूजणी, तापमान में आएगी गिरावट
शीत लहर को लेकर एडवायजरी जारी
शीतलहर को लेकर एडवायजरी जारी की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि नगरीय विकास विभाग चिकित्सा सुविधा, बिजली, भोजन, जल आपूर्ति जैसी सेवाओं के साथ आश्रय, रैन बसेरे का संचालन सुनिश्चित करेंगे। चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग को अस्पतालों में शीत लहर प्रभावितों के उपचार के लिए विशिष्ट कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। श्रम विभाग औद्योगिक एवं अन्य क्षेत्रों के कामगारों को शीत लहर से बचाव सम्बन्धी जानकारी देगा। मवेशियों के लिए भी सर्दी से बचाव व उपचार के लिए निर्देश दिए गए हैं।
शीतलहर के कारण स्कूलों का बदला समय
पाली. जिले में शीतलहर के प्रभाव के कारण विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता के अनुसार जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का समय 6 से 13 जनवरी तक सुबह 10 से अपराह्न 4 बजे तक रहेगा। वहीं कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पूर्व समयानुसार ही संचालित होगी। पाली शहर की इंदिरा कॉलोनी में सर्दी से बचने बंद कमरे के भीतर कोयले की सिगड़ी जलाकर अलाप कर रही मां बेटी की दम घुटने से हालत बिगड़ गई। दोनों को बेहोशी की हालत में बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार नसरीन पत्नी मोहम्मद यूसुफ और उसकी पुत्री रेशमा अपने मकान में कोयले की सिगड़ी जलाकर हाथ सेंक रही थी। इस दौरान दम घुटने से मां-बेटी बेहोश हो गई। उन्हें बेहोशी की हालत में परिजनों ने बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया। उनका उपचार चल रहा है।