Aapka Rajasthan

Pali परिंदों को राहत, हर घर लगाएंगे परिंडा

 
Pali परिंदों को राहत, हर घर लगाएंगे परिंडा

पाली न्यूज़ डेस्क, पालीपरिंडा लगाओ अभियान के तहत पुराना हाउसिंग बोर्ड में मारवाड़ सेवा समिति की ओर से हर घर परिंडा अभियान चलाया गया है। इसके तहत मंगलवार को समिति अध्यक्ष सीताराम शर्मा के नेतृत्व में सौ परिंडे वितरित किए गए। शर्मा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के घरों के बाहर, पेड़ों, बगीचों एवं विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जा रहे है। अभी तक तीन चरण में 250 से अधिक परिंडे वितरित कर लगाए जा चुके है। इस मौके सचिव घनश्याम तिवारी, किशन दवे, दिनेश दवे, पुरुषोत्तम भटनागर, मुकेश मारू, बालकिशन शर्मा, हिमत सिंह, राजाराम, महेंद्र शर्मा, जयंती भाई, कैलाश शर्मा, पुनाराम, दौलत राम, विजय शर्मा, अर्जुन सिंह राजपुरोहित, भगवान गोयल आदि मौजूद रहे।

पक्षियों के लिए बांटे परिंडे, ली जिमेदारी

पाली. वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक मंगलवार को हुई। जिसमें अध्यक्ष डॉ. रामलाल मोहबारसा की मौजूदगी में राजस्थान इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप के प्रदेश उपाध्यक्ष लखपतराज सिंघवी की ओर से तैयार परिंडों का वितरण गोल्डन गिल्ड संरक्षक घनश्याम भटनागर ने किया। वरिष्ठ नागरिकों ने अपने घरों व अन्य जगहों पर परिंडे लगाने व उसमें पानी भरने का संकल्प किया। बजरंगबाग रोड पर परिंडे बांधना तय किया गया। उनमें पानी भरने की जिमेदारी घनश्याम भटनागर ने ली।