Aapka Rajasthan

Pali चरम पर रहा उत्साह, खनके डांडिया तो झूम उठा मन

 
Pali चरम पर रहा उत्साह, खनके डांडिया तो झूम उठा मन

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली  फाल्गुन मास में होली के बाद शुरू परम्पराग गेर नृत्य का उल्लास सोमवार को चरम पर रहा। परम्परागत धोती-कुर्ता पहने, साफा बांधे और पैरों में घुंघरू बांधकर गेरिये ऐसे थिरके कि हजारों लोगों का मन झूमने को आतुर हो गया। मौका था आदर्श नगर में शीतला माता के दरबार में भरे मेले का। यूं तो मेले का आगाज माता के पूजन के साथ ही हो गया, लेकिन शाम को विभिन्न समाजों के गेरिये जैसे ही शीतला माता चौक की तरफ बढ़ना शुरू हुए, लोक संस्कृति भी साकार हो गई। ओ धइड़ों... स्वर के साथ बजते ढोल और थाली की झनकार पर पैरों में घुंघरू बांधे स्वांग रचे गेरियों को हर कोई निहारता रह गया। गेरियों के पहुंचने पर नगर परिषद की ओर से अतिथियों ने मौजिज लोगों का साफा बांधकर, झण्डा देकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।

समय से पहले पहुंचे मेलार्थी

मेलार्थी गेरों के आने का समय होने से डेढ़ से दो घंटे पहले ही मेला चौक और गेरों के मार्ग पर पहुंच गए। वहां लगी बेरीकेडिंग के पीछे उन्होंने अपना स्थान सुरक्षित किया। जिससे गेरों का आनन्द ले सके। कई लोग गेरों के मार्ग के दोनों तरफ बने घरों की छत पर चढ़े और वहां से गेरियों का नृत्य देखने का आनन्द लिया। मेले को लेकर सूरजपोल से अम्बेडकर सर्किल और आदर्श नगर में हाट बाजार सजा।

इन समाजों व संस्थाओं की गेर पहुंची मेले में

1. प्रजापत समाज की दो गेर

2. पाली बियर्ड क्लब

3. सीरवी समाज सूरजपोल

4. सीरवी समाज सोलंकियों का वास सत्यनारायण मार्ग

5. कुमावत समाज युवा शक्ति

6. कुमावत समाज रामदेव रोड

7. क्षत्रिय सरगरा समाज नवयुवक मंडल मंडिया रोड

8. माली समाज पंचायत

9. घांची समाज सूरजपोल

10. घांची समाज भलावतो का वास

11. चारभुजा मंदिर घांचियों का बड़ा वास

12. मेवाड़ा कलाल समाज मंडिया रोड

13. सीरवी समाज इंदिरा कॉलोनी

14. पटेल आंजना समाज

15. क्षत्रिय माली समाज विकास संस्थान