Pali ट्रक चालक ही निकला मास्टरमाइंड, चालक समेत चार लोग गिरफ्तार
शौक मौज पूरे करने को की वारदात
लूट की वारदात का मास्टर माइंड ट्रक चालक सुरेश गुर्जर है। जो ऊंझा गुजरात मंडी में किसानों के माल जीरा, इसबगोल ले जाता था एवं वापसी में माल की राशि नकद लाता था। यह बात चालक सुरेश ने अपने मित्र खाटू बडी निवासी ओमप्रकाश पुत्र गिरधारी देवासी को बताई। उन्होंने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। पुलिस पूछताछ में चालक सुरेश टूट गया तथा इस मार्ग पर चलने वाली ट्रकों को तीन बार लूटने का पूर्व में प्रयास भी किया था।पुलिस ने चूई डेगाना जिला नागौर निवासी सुरेश उर्फ सुरेंद्र पुत्र किशनाराम, खाटू बडी जिला नागौर निवासी ओमप्रकाश पुत्र गिरधारीलाल देवासी, खेतेलाव रोल जिला नागौर निवासी सुनील पुत्र हाथीराम, आसोप जिला जोधपुर निवासी सुमेर पुत्र देराजराम, आसोप जिला जोधपुर निवासी गणपत पुत्र श्रवणराम को गिरतार किया। आरोपी खाटू बडी जिला नागौर निवासी रमेश पुत्र सपत फरार है। वारदात का पर्दाफाश करने में चंडावल चौकी हेड़ कांस्टेबल मल्लाराम व कांस्टेबल महिपाल का विशेष सहयोग रहा।कार्रवाई में थानाप्रभारी कपूराराम चौधरी, पाली साइबर सेल के मुय आरक्षी गौतम आचार्य, डीएसटी के मनमंथ आढ़ा, खाटू बडी नागोर मुय आरक्षी ओमप्रकाश, रामकरण, सोजत एसआइ किशनाराम विश्नोई, एएसआइ गोरधनसिंह, एएसआइ अशोक सैन, एएसआइवेदपाल सीरवी, मुय आरक्षी मल्लाराम जाट, किशोर कुमार कच्छवाह, दिनेश, महिपाल, किशोर कुमार सहित कई पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा।