Aapka Rajasthan

Pali ट्रक चालक ही निकला मास्टरमाइंड, चालक समेत चार लोग गिरफ्तार

 
Pali ट्रक चालक ही निकला मास्टरमाइंड, चालक समेत चार लोग गिरफ्तार
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली सोजत थाना क्षेत्र के अटबड़ा ग्राम सरहद में सोजत बिलाड़ा मार्ग पर तीन दिन पूर्व एक ट्रक को रुकवा तोड़फोड़ कर केबिन से उनपचास लाख इकयावन हजार पांच सौ रूपए की लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर मास्टर माइंड ट्रक चालक सहित चार सहयोगियों को गिरतार किया। एक आरोपी पुलिस गिरत से बाहर हैं।पुलिस उपअधीक्षक अनिल सारण ने बताया कि तीन दिन पूर्व जुनावा की ढ़ाणी जानासर भयाखुर्द मकराणा निवासी हनुमान सहाय जुनावा पुत्र किस्तूरराम जाट ने रिपोर्ट में बताया कि 23 अक्टूबर को ट्रक मालिक चूई तहसील डेगाना नागौर निवासी सुरेश पुत्र किशनाराम गुर्जर के ट्रक में उसका व उसके संबंधियों का इसबगोल भरवा कर ऊंझा मंडी गुजरात भेजा था। जो बत्तीस लाख रूपए में विमलनाथ ट्रेडिंग कंपनी के भीकाभाई को बेचान किया था। ट्रक चालक सुरेश खल भरकर ऊंझा मंडी आया। इस दौरान उसके मित्र रामगोपाल जाट का इसबगोल पेेटे सत्रह लाख इकयावन हजार पांच सौ रूपए बकाया व उसके बेचान के रूपए उसके कहने पर व्यापारी भीकाभाई ने तीन बंडल में उनपचास लाख इकयावन हजार पांच सौ रूपए मय पर्ची बिल चालक सुरेश को सुपुर्द किए। 25 अक्टूबर को इत्तला मिली कि सुरेश की ट्रक अटबड़ा ग्राम के पास अज्ञात गाड़ी से आए व्यक्तियों ने योजनाबद्ध तरीके से लूटकारित कर ट्रक में तोडफ़ोड़ कर फरार हो गए।

शौक मौज पूरे करने को की वारदात

लूट की वारदात का मास्टर माइंड ट्रक चालक सुरेश गुर्जर है। जो ऊंझा गुजरात मंडी में किसानों के माल जीरा, इसबगोल ले जाता था एवं वापसी में माल की राशि नकद लाता था। यह बात चालक सुरेश ने अपने मित्र खाटू बडी निवासी ओमप्रकाश पुत्र गिरधारी देवासी को बताई। उन्होंने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। पुलिस पूछताछ में चालक सुरेश टूट गया तथा इस मार्ग पर चलने वाली ट्रकों को तीन बार लूटने का पूर्व में प्रयास भी किया था।पुलिस ने चूई डेगाना जिला नागौर निवासी सुरेश उर्फ सुरेंद्र पुत्र किशनाराम, खाटू बडी जिला नागौर निवासी ओमप्रकाश पुत्र गिरधारीलाल देवासी, खेतेलाव रोल जिला नागौर निवासी सुनील पुत्र हाथीराम, आसोप जिला जोधपुर निवासी सुमेर पुत्र देराजराम, आसोप जिला जोधपुर निवासी गणपत पुत्र श्रवणराम को गिरतार किया। आरोपी खाटू बडी जिला नागौर निवासी रमेश पुत्र सपत फरार है। वारदात का पर्दाफाश करने में चंडावल चौकी हेड़ कांस्टेबल मल्लाराम व कांस्टेबल महिपाल का विशेष सहयोग रहा।कार्रवाई में थानाप्रभारी कपूराराम चौधरी, पाली साइबर सेल के मुय आरक्षी गौतम आचार्य, डीएसटी के मनमंथ आढ़ा, खाटू बडी नागोर मुय आरक्षी ओमप्रकाश, रामकरण, सोजत एसआइ किशनाराम विश्नोई, एएसआइ गोरधनसिंह, एएसआइ अशोक सैन, एएसआइवेदपाल सीरवी, मुय आरक्षी मल्लाराम जाट, किशोर कुमार कच्छवाह, दिनेश, महिपाल, किशोर कुमार सहित कई पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा।