Aapka Rajasthan

Pali सफाई व्यवस्था बिगड़ी, शहर में बदबू

 
Pali सफाई व्यवस्था बिगड़ी, शहर में बदबू
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली कस्बे में पिछले एक माह से सफाई नहीं हो रही है। सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण कस्बे में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। गंदे पानी की नालियां ओवरलो हो रही हैं। गंदा पानी सडक़ों पर जमा हो रहा है। कस्बे का पूरा बाजार बदबू मार रहा है। व्यापारी अपने दुकानों के अंदर बैठ नहीं पा रहे हैं। गंदे पानी व कचरे के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से खरीददारी करने आने वाले लोगों को भी काफी ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके बावजूद भी ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कस्बे केे लोग व व्यापारी स्वयं ही अपने मकान व दुकान के आगे की सफाई करते हैं।

जिमेदार ही मौन

ग्राम विकास अधिकारी खंगारसिंह ने यह कह कर अपनी जिमेदारी से पल्ला झाड़ लिया कि सफाई तो सफाई कर्मचारी ही करेंगे। दूसरे लोग तो सफाई नहीं कर सकते है। दूसरी और सरपंच का चार्ज उपसरपंच हेमेन्द्रसिंह चौहान के पास है। उनसे सपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मेरे को कोई जानकारी नहीं है। पिछले एक महिने से सफाई कर्मचारी सफाई नहीं कर रहे हैं। इस कारण से व्यापारी स्वयं को ही सफाई करनी पड़ रही है। सफाई नहीं होने से व्यापारियों को व्यापार ही चौपट हो गया है। खरीददारी करने आने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।