Pali में झमाझम, एक घंटे में 44 मिमी बारिश
Sep 4, 2024, 13:41 IST
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली आसमान में दिनभर छाए बादल रात को बरस पड़े। करीब पौन घंटे तक हुई झमाझम बारिश से शहर फिर पानी-पानी हो गया। 44 एमएम बारिश से शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। पानी भरने से लोगों की चिंता फिर बढ़ गई। मंगलवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दिन में उमस और गर्मी का असर रहा। शाम होते होते आसमान में घनघोर घटाएं छा गई और बादल बरसने शुरू हुए। करीब पौन घंटे तक तेज बोछारें गिरी। इससे सूरजपोल, लोढ़ा स्कूल, रेलवे स्टेशन समेत कई इलाकों में सड़कों पर तेजी से पानी बहा। सिंधी कॉलोनी, कालूजी की बगेची और पुराना बस स्टैँड के आसपास भी सड़कें पानी से लबालब हो गई। कई जगह दुपहिया और चार पहिया वाहन पानी में फंस गए। जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के मुताबिक शाम 5 से रात 8 बजे तक पाली ब्लॉक में 44 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं जवाई बांध का गेज मंगलवार रात दस बजे तक 36.55 पहुंच गया तथा आवक जारी है। गौरतलब है कि पाली में औसत से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
इन कॉलोनियों व बस्तियों में भरा पानी
शहर के सूरजपोल से लोढ़ा स्कूल मार्ग, बांगड़ कॉलेज मार्ग, सुंदर नगर, नया गांव क्षेत्र स्थित पठान कॉलोनी, सांसी बस्ती, सूर्या कॉलोनी, रामदेव रोड क्षेत्र, सिंधी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, रामलीला मैदान मार्ग, पांच मौखा पुलिया मार्ग, जोधपुर रोड स्थित सुभाष नगर मार्ग, शिवाजी नगर, पुराना बस स्टैंड स्थित महावीर नगर मार्ग, कालूजी की बगेची, मंडिया रोड, विकास नगर, शेखावत नगर, मोहन नगर, बीपीएल कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों व बस्तियों में जल भराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।