Pali बारिश में भीगते हुए राजपूत समाज का कलक्ट्रेट पर 5 घंटे पड़ाव
राजपूत संघर्ष समिति व सर्व समाज की ओर से राजपूत समाज छात्रावास से रैली निकाली गई। जिसमें भगवा ध्वज लहराते व नारे लगाते हजारों लोग कलक्ट्रेट के बाहर पहुंचे। वहां पुतला जलाकर व नारे लगाए। बरसात के बावजूद जिले सहित प्रदेश से पहुंचे राजपूत व अन्य समाजों के लोग नारे लगाते रहे। कुछ लोगों ने कलक्ट्रेट परिसर में घुसने की भी कोशिश की। इससे पुलिस और लोगों के बीच धक्का मुक्की हुई। कलक्ट्रेट के बाहर वक्ताओं ने कहा कि सीरवी या अन्य किसी भी समाज से उनकी दुश्मनी नहीं हैं। सभी आपस में सामाजिक सद्भाव से रहते हैं, लेकिन कुछ लोग अपने फायदे के लिए समाज में जहर घोल रहे हैं, यह उचित नहीं है। धरना-प्रदर्शन में डेयरी अध्यक्ष प्रतापसिंह बीठिया, भंवरसिंह मंडली, महीपाल मकराना, समुन्द्रसिं बांता, बाघसिंह, गोपालसिंह शेखावत, अजयपालसिंह हेमावास, महावीरसिंह टेवाली, जसवंतसिंह सिणला, महीपालसिंह खारड़ी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पूर्व विधायक खुशवीरसिंह, मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा, भवानीसिंह कालवी, गिरधारीसिंह मंडली, गजेन्द्रसिंह कालवी, हनुमानसिंह भैंसाणा की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभासिंह से मिला। ज्ञापन सौंपकर करीब एक घंटे तक वार्ता की। दो बार की वार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी लगभग सभी मांगों को मान लिया गया।
यह की गई मांगें
1. जिला कलक्टर को एपीओ किया जाए। जिला कलक्टर ने सांसद-विधायक के दबाव में आकर विधि सम्मत कार्रवाई नहीं कर दीवार तोड़ने के आदेश दिए।
2. बिना किसी दोष तीन पुलिसकर्मियों को सिर्फ उनकी जाति के आधार पर लाईन हाजिर किया गया है। उनको फिर अपने पूर्व स्थान पर पदस्थापित किया जाए।
3. पुष्पेन्द्रसिंह की पारिवारिक परिसम्पत्तियों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाए। उन पर झूठे मुकदमे की एक पक्षीय कार्रवाई नहीं की जाए। इनकी तरफ से जिनकी रिपोर्ट नहीं ली गई, उसे दर्ज किया जाए।
4. पुष्पेन्द्रसिंह आदतन अपराधी नहीं है। उस पर इनाम की घोषणा तुरन्त निरस्त की जाए। राजनीतिक दबाव के चलते एचएस (हिस्ट्रीशीट) नहीं खोली जाए।
5. पुष्पेन्द्रसिंह को खरीदसुदा प्लॉट का हक दिलवाया जाए। विरोधी पक्ष को पाबन्द किया जाए कि उस प्लॉट पर किसी प्रकार का कच्चा-पक्का निर्माण व विवाद नहीं करें।
6. सूरजभानसिंह के नाम से लाईसेन्ससुदा बन्दूक व डम्पर, ट्रैक्टर मय जब्त ट्रोली लौटाई जाए।
7. ग्राम पंचायत ढालोप में एक प्रभावशाली व्यक्ति के अतिक्रमण हटाए जाए।
8. मामावास में एक जने के अतिक्रमण को हटाया जाए। पाली में बने उसके मकान का नाप-चौक कर अतिक्रमण हटाया जाए। जो बॉयलोज नियमों के विरुद्ध बना है।
9.एक अन्य व्यक्ति के सरकारी जमीन पर बने निर्माण तोड़े जाए।