Aapka Rajasthan

Pali 13 साल पहले की जनसंख्या बनेगी वार्ड निर्धारण का आधार

 
Pali 13 साल पहले की जनसंख्या बनेगी वार्ड निर्धारण का आधार
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली जिले में नए बनाए नगर निकायों का कार्यकाल पूरा हो गया है। पाली नगर परिषद को नगर निगम में बदलने के साथ मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड व सुमेरपुर के नगर निकाय भी बदले है। इनमें प्रशासक नियुक्त किए है। जो नया बोर्ड गठित होने तक कार्य करेंगे। इन सभी निकायों में परिसीमन करने के बाद वार्डों की सीमा का फिर से निर्धारण होना है। जो 13 साल पहले की जनसंख्या के आधार पर होगा। यह परिसीमन के लिए प्रत्येक वार्ड का सीमांकन कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाएंगे। वहां से अनुमोदन होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इनको सौंपी है जिम्मेदारी

वार्ड गठन/परिसीमांकन के प्रस्ताव बनाने के लिए मारवाड़ जंक्शन नगर पालिका के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका मारवाड़ जंक्शन को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह सोजत रोड नगर पालिका के लिए सोजत उपखण्ड मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका सोजत सिटी को सहायक नोडल अधिकारी, पाली नगर निगम के लिए पाली उपखण्ड अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा आयुक्त नगर परिषद पाली को सहायक नोडल अधिकारी तथा सुमेरपुर में उपखंड अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी सुमेरपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

यह रहेगी समय सीमा

-वार्डो में परिसीमांकन के प्रस्ताव तैयार करना व प्रकाशन 30 दिवस में: 1 से 30 दिसम्बर तक

-परिसीमांकन के प्रस्तावों पर आपत्ति आमंत्रित करना 20 दिवस में : 31 दिसम्बर से 19 जनवरी 2025 तक

-वार्ड गठन प्रस्ताव मय नक्क्षे, प्राप्त दावों एवं आपत्तियों पर टिप्पणी सहित राज्य सरकार को विशेष वाहक से भेजना 20 दिवसमें: 20 जनवरी से 8 फरवरी 2025 तक

-राज्य सरकार की ओर से आपत्तियों का निस्तारण एवं प्रस्तावों का अनुमोदन 20 दिवस में : 9 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक

इनका ले सकते हैं सहयोग

वार्ड की सीमाओं व कार्यप्रणाली के दक्ष अधिकारी व कर्मचारी से वार्ड प्रस्ताव तैयार करवाए जाएंगे। नगरपालिकाओं के वार्ड परिसीमांकन प्रस्ताव के लिए नजदीक के नगरीय निकाय के डीटीपी/एटीपी का सहयोग लिया जा सकता है।