Aapka Rajasthan

Pali पुलिस ने ढूंढ निकाले 70 लाख के खोए हुए मोबाइल

 
Pali  पुलिस ने ढूंढ निकाले 70 लाख के खोए हुए मोबाइल

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली  पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरल के तहत करीब 70 लाख रुपए बाजार कीमत के 268 गुम हुए मोबाइल ढूंढने में कामयाबी हासिल की। जिन्हें शनिवार को उनके मालिकों को दिए। गुम हुए इन मोबाइल में 20-25 हजार के मोबाइल से लेकर सवा लाख रुपए का आई फोन भी शामिल था। मोबाइल मिलने पर लोगों ने खुशी जाहिर की और पाली पुलिस को धन्यवाद किया। SP चूनाराम जाट ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार CEIR पोर्टल पर दर्ज गुम मोबाइल को ढूंढ के लिए जिले भर में 24-25 टीमों का गठन किया। जिन्होंने 3 जुलाई से लेकर 27 सितम्बर तक जिले भर में गुए हुए 268 मोबाइल ढूंढने में कामयाबी हासिल की। बरामद किए गए इन मोबाइल की बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपए आंकी गई। अभियान के तहत अब महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी में गुम हुए मोबाइलों को भी बरामद किया जाएगा। इस दौरान एएसपी विपिन कुमार शर्मा, सीओ सिटी जितेन्द्रसिंह भी मौजूद रहे।

SP ने कहा साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत दे शिकायत

एसपी चूनाराम जाट ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी के साथ भी साइबर फ्रॉड हो जाए तो तुरंत साइबर थाने के हेल्पलाइन नंबर 95304-20905 या 1930 पर सूचना दे। तुरंत जानकारी मिलने पर साइबर थाने की टीम फ्रॉड की गई राशि को होल्ड करवा देगी।

बहुत खुश हूं कि मोबाइल मिल गया

60 साल के मदनसिंह राठौड़ का मोबाइल नवम्बर 2023 में गुम हो गया। उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कई माह बाद कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो वे भी भूल गए कि अब उनका मोबाइल कभी मिलेगा भी। जब उन्हें पुलिस द्वारा मोबाइल मिलने की सूचना मिली तो शनिवार को वे पाली आए और अपना गुम हुआ मोबाइल पाकर खुशी से घर लौटे। पाली के महाराणा प्रताप सर्किल के निकट रहने वाले प्रकाशसिंह ने बताया कि काम से घर लौटते समय उसकी जेब से मोबाइल गिर गया था। उसने इसकी रिपोर्ट थाने में दी। फिर दूसरा मोबाइल खरीद लिया और भूल गया कि कभी मोबाइल मिलेगा। अब मोबाइल मिला तो खुशी से झूम उठे बोले कि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में यह मोबाइल घर पर काम आएंगा। उन्होंने पाली पुलिस को भी धन्यवाद दिया।